उत्तराखंडगढ़वालदेहरादून

अब आम जनता भी पहुंचा सकेगी अवैध खनन की सूचना निरोधक दस्ते को

ज्योति यादव, डोईवाला। अवैध खनन पर रोकथाम लगाने और नकेल कसने के लिए जिलाधिकारी देहरादून सोनिका की अध्यक्षता में “जिला अवैध खनन निरोधक दस्ता” (DAIMF) का गठन किया गया। इसी के अनुक्रम में शैलेंद्र सिंह नेगी उपजिलाधिकारी डोईवाला की अध्यक्षता में तहसील स्तर पर भी “अवैध खनन निरोधक दस्ता” गठित किया गया तथा दल की बैठक आयोजित कर अवैध खनन की रोकथाम और अवैध खनन एवं परिवहन पर नियंत्रण के लिए स्थानीय स्तर पर रणनीति एवं कार्य योजना तय की गई।

तहसील डोईवाला के अंतर्गत आम जनमानस से सीधे संपर्क स्थापित करने तथा अवैध खनन पर रोकथाम के लिए आम जनता की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए अवैध खनन निरोधक दस्ता के सदस्यों का नाम व दूरभाष नंबर फ्लैक्स/बैनर के माध्यम से खनन पट्टा पर प्रदर्शित किया गया है, जिससे आम जनता अपने आसपास/क्षेत्र में चल रहे अवैध खनन की सूचना निरोधक दस्ता के सदस्यों तक पहुंचा सकेगी जिस पर अविलंब कार्रवाई की जा सकेगी।

इसी क्रम में तहसील अंतर्गत स्वीकृत खनन पट्टा, स्क्रीन प्लांट तथा भंडारण स्थलों पर सूचना प्रदर्शित की गई है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0