Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

अब यंहा औचक निरीक्षण करने पहुचें जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार

Dehradun - Dehradun District Magistrate Dr R Rajesh Kumar made a surprise inspection of ISBT Dehradun, during which he took stock of the health test booth running at the bus stand, as well as talked to the passengers present there, as well as the passengers and vehicles roaming without masks. While reprimanding the drivers of the transport department, the DM instructed the officials of the transport department to cut the challan, while the first aid kit of many buses was not found in any vehicle of the first aid kit, for which the GM of ISBT ordered to provide the kit. At the same time, if any filth is found in the toilet, the concerned organization was reprimanded while giving instructions to ensure regular cleanliness.

देहरादून –  देहरादून के जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार ने आईएसबीटी देहरादून का औचक निरीक्षण किया , इस दौरान बस अड्डे पर चल रहे स्वास्थ्य परीक्षण बूथ का जायजा लिया साथ ही वंहा पर मौजूद यात्रियों से बात की , साथ ही बिना मास्क के घूम रहे पैसेंजर व  गाड़ियों के चालको  की फटकार लगाते हुए परिवहन विभाग के अधिकारियों को चालान काटने के निर्देश दिए वंही डीएम ने कई बसों की फर्स्ट  एड किट चेक की किसी भी गाड़ी में प्राथमिक उपचार की कोई सामग्री नही मिली जिसके लिए  आईएसबीटी के जीएम को किट उपलब्ध करवाने के आदेश दिए साथ ही सौचालय में गन्दगी पाए जाने पर सबन्धित संस्था को नियमित साफ सफाई  सुनिश्चित करने के।निर्देश देते हुए फटकार लगाई।

Exit mobile version