Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

अब डिजिटल प्लेटफार्म पर मजबूत होंगी,आगनवाड़ी कार्यकर्ता , महिला को दिया गया डिजिटल प्रशिक्षण।

Now the digital platform will be strong, Anganwadi workers, digital training given to women.

ज्योति यादव डोईवाला:डोईवाला के ब्लॉक सभागार में आंगनबाड़ी में काम कर रही महिलाओं को एक दिवसीय डिजिटल प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी मजबूत हो सकेंगी। सभी कार्य ऑनलाइन करने की अनिवार्यता के कारण आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इसे देखते हुए कार्यकर्ताओं के लिए डिजिटल और फाइनेंशियल लिट्रेसी प्रशिक्षण आयोजित किया गया। महिला सशक्तिकरण व बाल विकास विभाग की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में आईसीआईसीआई फाउंडेशन के प्रशिक्षक व किशन रावत महिलाओं को प्रशिक्षित कर रहे है कि कैसे डिजिटल बन कर स्मार्ट फोन के माध्यम से आगनवाड़ी के कामों को किया जाए। प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बैंक सेविंग अकाउंट से लेकर बिजली, पानी के बिल ऑनलाइन जमा कराने व धोखाधड़ी से बचने की जानकारी दी जा रही है। साथ ही सरकार की योजनाओं से अवगत कराया गया। व महिलाओं को मोबाइल के माध्यम से नेट बैंकिंग, ऑन लाइन वर्क, गुगल पे के साथ सरकारी योजनानों का लाभ लेने के लिए आगनवाड़ी महिला कार्य कर्तियों को स्मार्ट बनाया जा रहा हैं। आगनवाड़ी महिला कार्य कर्तियो को डिजिटल प्रशिक्षण देने का काम आईसीआईसीआई फाउंडेशन कर रहा हैं। महिलाओं को प्रशिक्षित करने पहुंचे किशन रावत ने बताया की डिजिटल प्रशिक्षण इन महिलाओं के बहुत काम आयेगा। तो वही प्रशिक्षण ले रही आगनवाड़ी महिला सदस्यों में भी इस डिजिटल प्रशिक्षण के परती काफी उत्साह देखने को मिला।

Exit mobile version