Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

अब सब्जी विक्रेता फैसल हत्याकांड की जांच करेगी क्राइम ब्रांच,इंद्रपाल सिंह पहुंचे पीड़ित परिवार के घर

But while taking action of 302, the line was transferred to Bangarmau Inspector Jitendra Kumar, now the same investigation has been handed over to the crime branch Indrapal Singh. The atmosphere in the area is tense after the murder of Unnao's Bangarmau vegetable seller Faisal. The police have arrested the homeguards accused in this case, while the whereabouts of both the soldiers are being continuously pressed. The crime branch is investigated by the crime branch Kogai. Police said that the investigation of the case has been transferred to the Crime Branch. Let me tell you that in the day of Friday in Bangarmau area, in the violation of Bangarmau Lock Dawn, the policemen had beaten Faisal fiercely, due to which he died. Tension spread in the area after the incident. Due to which a large number of police force has been deployed in the area. However, family members allege that the killers should be punished. Apart from this, now every major section is alleging that its killers should be punished and the same compensation of ₹ 50 lakh should be given. Police say the addition of any other reason to this murder case is factually incorrect. Crime Branch Spector Indrapal Singh and Bangarmau (SSI) Durgadatta assured Faisal's family members on the occasion that action has been taken by the SP. The rest of the facts which will be revealed will also be acted upon. All of them have demanded strict action against the accused, condemning the murder and they also demanded help of Rs 50 lakhs while comforting the relatives of Faisal. is.

शादाब अली उन्नाव: बंगरमऊ सब्जी विक्रेता फैसल की पुलिस की पिटाई से मृत हो जाने के बाद उन्नाव एसपी ने तीनों पुलिस कर्मियों पर 302 की कार्रवाई करते हुए बांगरमऊ इस्पेक्टर जितेंद्र कुमार को लाइन हाजिर कर दिया अब वही इसकी जांच क्राइम ब्रांच इंद्रपाल सिंह को सौंपी गई है।

उन्नाव के बांगरमऊ सब्जी विक्रेता  फैसल की हत्या के बाद इलाके में माहौल तनावपूर्ण है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी होमगार्ड को गिरफ्तार कर लिया है वहीं दोनों सिपाहियों के ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है। हत्या के मामले की जांच अपराध शाखा कोगई है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दी गई है। आपको बता दें कि बंगरमऊ इलाके में शुक्रवार दिन में  बांगरमऊ लॉक डॉन के उल्लंघन में पुलिस वालों ने फैसल की जमकर पिटाई कर दी थी  जिससे उसकी मौत हो गई थी

घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया। जिसकी वजह से इलाके में भारी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है। हालांकि, परिवार वालों का आरोप है कि हत्यारो को सजा मिलनी चाहिए। वही इसके अलावा अब हर एक बड़ा वर्ग ये आरोप लगा रहा है कि उसकी हत्यारों को सजा होनी चाहिए और वही ₹50 लाख का मुआवजा मिलना चाहिए

पुलिस का कहना है कि इस हत्या के मामले से किसी भी और वजह का जोड़ा जाना तथ्यात्मक रूप से गलत है।

क्राइम ब्रांच स्पेक्टर इंद्रपाल सिंह व बंगरमऊ (SSI) दुर्गादत्त मौके पर फैसल के परिजनों को भरोसा दिलाते हुए बताया है एसपी द्वारा कार्रवाई की गई है। बाकी और भी जो तथ्य सामने आएंगे उस पर भी कार्रवाई की जाएगी।वही सभी ने हत्या की निंदा करते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है और फैसल के परिजनों को सांत्वना देते हुए उन्होंने 50 लाख रुपये की मदद  करने की मांग भी की है।

Exit mobile version