उत्तराखंडगढ़वालदेहरादूनलाइव खबरें
अब राजधानी में आरटीओ सैनी ने चलाया तीन दिनों के लिए विशेष अभियान
संवाददाता(देहरादून) : आरटीओ सन्दीप सैनी का एक्शन शुरू हो गया है।ट्रैफिक नियमो के उल्लंघन गलत दिशा से वाहन लेकर जाने समेत अनेक मामलो में आज से तीन दिवसीय विशेष अभियान शुरू हो गया है।
आज से शुरु हुए अभियान में कुल 89 चालान हुए है।जिसमे में से 19 चालान पुलिस टीम ने किए हैं।आरटीओ संदीप सैनी ने बताया कि त्योहारी सीजन में साथ ही अब सब कुछ अनलॉक हो रहा है।ऐसे में ट्रेफिक सुधार के साथ ही लोगो को सुरक्षित सफर का एहसास भी कराना है।लोग नियमो का पालन करे विभाग हर सहयोग व जागरुकता के साथ उनके साथ खड़ा है।