Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

यूपी के इन 11 जिलों में अब एक भी कोरोना संक्रमित मामला नहीं

11 districts of Uttar Pradesh have now become completely corona free. At the same time, not a single new infected has been found in 53 districts in the last 24 hours. The number of infected in 22 districts is in unit digits. Only 33 new infected have been found in the state. At present, the number of active patients in the state is 857. The UP government claims that 2.5 lakh to three lakh tests are being done every day in the state, while the positivity rate has come down to 0.01 percent. In Aligarh, Badaun, Basti, Bahraich Etah, Fatehpur, Hamirpur, Hathras, Kasganj, Mahoba and Shravasti districts, there is not a single patient of Kovid left. Uttar Pradesh is the state with the highest number of Kovid testing. So far, 6 crore 42 lakh 77 thousand 972 Kovid samples have been investigated here. Effective control over the second wave of the corona pandemic remains in place. Chief Minister Yogi Adityanath directed that all necessary efforts should be continued as per the policy of trace, test and treat. He said that no new cases were confirmed in double digits in any district last day. With every new day in the state, the situation of control of Kovid epidemic is getting better. The mantra of tracing, testing and prompt treatment is yielding good results. In the last 24 hours, 02 lakh 27 thousand 740 Kovid samples were examined and 33 new patients were confirmed, while 64 patients were discharged after recovering. The positivity rate stood at 0.01% during this period. A total of 515 people are taking health benefits in home isolation. The recovery rate of corona in the state is 98.6%. So far, more than 16 lakh 85 thousand people of the state have become healthy after getting free from corona infection.

उत्तर प्रदेश के 11 जिले अब पूरी तरह से कोरोना मुक्त हो चुके हैं। वहीं, 53 जिलों में बीते 24 घंटे में एक भी नया संक्रमित नहीं मिला है। 22 जिलों में संक्रमितों की संख्या इकाई के अंकों में है। प्रदेश में सिर्फ 33 नए संक्रमित पाए गए हैं। प्रदेश इस समय सक्रिय मरीजों की संख्या 857 है।

यूपी सरकार का दावा है कि प्रदेश में हर दिन ढाई लाख से तीन लाख टेस्ट हो रहें हैं जबकि पॉजिटिविटी दर 0.01 फीसदी तक आ गई है। जनपद अलीगढ़, बदायूं, बस्ती, बहराइच एटा, फतेहपुर, हमीरपुर, हाथरस, कसगंज, महोबा और श्रावस्ती में अब कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है।

उत्तर प्रदेश सर्वाधिक कोविड टेस्टिंग करने वाला राज्य है। अब तक यहां 6 करोड़ 42 लाख 77 हजार 972 कोविड सैम्पल की जांच की जा चुकी है। कोरोना महामारी की दूसरी लहर पर प्रभावी नियंत्रण बना हुआ है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया कि ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट की नीति के अनुरूप सभी जरूरी प्रयास सतत जारी रखे जाएं।

उन्होंने कहा कि विगत दिवस किसी भी जिले में दोहरे अंक में नए केस की पुष्टि नहीं हुई। प्रदेश में हर नए दिन के साथ कोविड महामारी पर नियंत्रण की स्थिति और बेहतर होती जा रही है। ट्रेसिंग, टेस्टिंग और त्वरित ट्रीटमेंट के मंत्र से अच्छे परिणाम मिल रहे हैं। विगत 24 घंटे में 02 लाख 27 हजार 740 कोविड सैम्पल की जांच की गई और 33 नए मरीजों की पुष्टि हुई, जबकि 64 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। इस अवधि में पॉजिटिविटी दर 0.01% रही। कुल 515 लोग होम आइसोलेशन में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। प्रदेश में कोरोना की रिकवरी दर 98.6% है। अब तक 16 लाख 85 हजार से अधिक प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं।

 

Exit mobile version