उत्तराखंडकुमाऊंनैनीताल

अब कुमाऊं विवि के छात्र ऑनलाइन ले सकते हैं प्रोविजनल डिग्री

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय प्रशासन अब विश्वविद्यालय से 2016 एवं उसके बाद के पासआउट छात्र-छात्राएं प्रोविजनल डिग्री ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर आवेदन एवं ऑनलाइन फीस जमा करने के बाद प्रोविजनल डिग्री डाउनलोड कर सकते हैं।
कुलपति प्रो एनके जोशी ने बताया कि उत्तराखंड सरकार ने माध्यमिक शिक्षा में प्रवक्ता तथा एलटी शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इसमें शैक्षणिक योग्यता की डिग्री भी मांगी गई है। इसके लिए विद्यार्थी काफी परेशान हैं और लगातार विवि में संपर्क कर रहे हैं। विद्यार्थियों की सुविधा को देखते हुए विवि प्रशासन द्वारा ऑनलाइन प्रोविजनल डिग्री जारी करने का निर्णय लिया गया है। अब डिग्री लेने के लिए विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में नहीं आना पड़ेगा।
छात्र विवि की वेबसाइट www.kunainital.ac.in के द्वारा प्रोविजनल डिग्री डाउनलोड कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन के द्वारा दो विकल्प दिए गए हैं। इसमें वह प्रोविजनल डिग्री ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं अथवा ऑनलाइन आवेदन कर ओरिजिनल डिग्री अपने घर के पते पर मंगवा सकते हैं। कुलपति ने बताया कि ऑनलाइन के साथ अभी यह व्यवस्था मैन्युअल भी रहेगी। 2016 से पहले पासआउट होने वाले विद्यार्थी एवं जिन विद्यार्थियों के डाक्यूमेंट्स में गलतियां हैं वो विवि में उपस्थित होकर अपनी प्रोविजन डिग्री बना सकते हैं। प्रो जोशी के अनुसार जल्दी ही विवि अपने छात्रों का डेटा डीजी लॉकर के जरिए सुरक्षित भी करेगा। इसके लिए कार्यवाही करनी शुरू कर दी है। इस अवसर पर परीक्षा नियंत्रक प्रो एचसीएस बिष्ट, उप परीक्षा नियंत्रक डॉ रितेश साह, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अभिराम पंत, कमला आर्या, जीसी पांडेय आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0