Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

अब बहुत ही आसान तरह से पता लगाएगा ये सेंसर कि आपके घर से कुड़ा उठा है की नहीं

संवाददाता(देहरादून) : उठाने की व्यवस्था को और पुख्ता करने की तैयारी कर रहा है। नगर निगम इसके लिए घरों के बाहर रेडियो फ्रीक्वेंसी आईडेंटिटी डिवाइस (RFID) लगाएगा। इस डिवाइस से पता चल जाएगा कि घर से कूड़ा कलेक्ट किया गया है या फिर नहीं।देहरादून में चेन्नई एमएसडब्ल्यू कंपनी को घरों से कूड़ा उठाने का जिम्मा दिया गया है। हालांकि कई जगहों से शिकायतें आती हैं कि उनके घरों से कूड़ा कई दिनों तक नहीं उठ रहा है।

लेकिन अब ऐसा नहीं हो सकेगा। अब हर घर के बाहर सेंसर आधारित डिवाइस लगाई जाएगी। इस डिवाइस को सेंट्रल कंमाड सेंटर से मॉनिटर किया जाएगा। इस सेंसर आधारित डिवाइस से पता चल जाएगा कि किसी घर से कूड़ा उठा या नहीं।
वहीं नगर निगम जल्द ही पूरे शहर में घरों का सर्वे कराने जा रहा है।

इससे शहर के हर घर की जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध हो जाएगी। इस डेटा को कूड़ा कलेक्ट कर रही कंपनी के डेटा के साथ मैच कराया जाएगा। इससे ये भी पता चल जाएगा कि किस घर से कूड़ा आ रहा है और कौन सा घर कूड़ा नहीं दे रहा है।

Exit mobile version