उत्तराखंडगढ़वालदेहरादूनलाइव खबरें

अब इस त्यौहार पर आईजी की है खास नजर

संवाददाता(देहरादून) : अभिनव कुमार, पुलिस महानिरीक्षक, गढवाल परिक्षेत्र उत्तराखण्ड द्वारा आगामी पर्वो नवरात्र/दशहरा, ईद-ए-मिलाद(बारावफात) व जनपद हरिद्वार में आयोजित होने वाले पिरान कलियर मेला हेतु शान्ति व्यवस्था एंव कानून व्यवस्था बनाये रखने तथा उक्त पर्वो को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु परिक्षेत्र के जनपदीय प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किये गये।

▪ वर्तमान में कोरोना संक्रमण की महामारी के दृष्टिगत गृह मंत्रालय भारत सरकार एंव उत्तराखण्ड शासन द्वारा जारी गाइड लाईन एंव एडवाजरी के अनुरूप सक्रमण काल के दौरान की जाने वाली समस्त व्यवस्थाओं के साथ दिशा निर्देशों एंव एस0ओ0पी0 का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाये।
▪सभी सम्प्रदायों के जनप्रतिनिधियों/धर्मगुरूओं की गोष्ठी आयोजित कर जुलूस, जलसे एंव सार्वजनिक स्थानों में कोविड -19 संक्रमण के दृष्टिगत अपनाये जाने वाले सुरक्षा उपायों के सम्बन्ध में अवगत कराते हुये, प्रशासन को सहयोग दिये जाने की अपील करें।

▪ उक्त पर्वो में पूर्व में प्रकाश में आये विवादों एंव वर्तमान में विघमान विवादों की समीक्षा कर समय से निरोधात्मक उपाय सुनिश्चित किये जाये ताकि पर्व के दौरान कोई अप्रिय घटना घटित न होने पाये।
▪ शोभायात्रा /जुलूस/आयोजन स्थलों, धार्मिक स्थलों यथा सम्भव एण्टी सबोटाज चैकिंग, फ्रिस्किग की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।

READ: राज्य में आज नये मरीजों से तीन गुना ज्यादा आज ही मरीज हुए स्वस्थ्य।
▪साम्प्रदायिक दृष्टिकोण से संवेदनशील एंव मिश्रित आबादी क्षेत्रों में विशेष सर्तकता बरती जाये।
▪मेला/आयोजन स्थल में भीड नियन्त्रण/यातायात प्रबन्धन/पार्किग/पब्लिक एड्रेस सिस्टम की समुचित व्यवस्था की जाये।

▪आपातकालीन स्थिति से निपटने हेतु कार्य योजना तथा वैकल्पिक व्यवस्था आदि पूर्व से ही सुनिश्चित करा ली जाये।

▪सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक/अपमानजनक टिप्पणी/भ्रामक अफवाहों की प्रतिक्रिया के दृष्टिगत सोशल मीडिया माँनीटरिंग एंव अफवाहों के खण्डन की व्यवस्था पूर्व से सुनिश्चित की जाये।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0