संवाददाता(देहरादून): अब एक बेहद ही खुश कर देने वाली खबर हम आप सभी पाठकों को सुनाने वाले है। जी हां, आपने बिल्कुल सहीं पढ़ा फायर सर्विस व फायर चालको के लिए अब रिक्तियां भरी जाने वाली है।
जानकारी के मुताबिक डीआईजी अग्निशमन एन एस नपलच्याल ने इस बारे में स्वयं जानकारी दी है। इसी के साथ ही 25 फायरमेनों को फायर सर्विस चालक के पदों पर पदोन्नति होने की बात भी सामने आई है। 27 फायरमैन की लीडिंग के पद पर पदोन्नति हुई है।