Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

अब घर में ही होगा कोरोना मरीजों का इलाज, होम आइसोलेशन के लिए यहां करें रजिस्ट्रेशन !

Now Corona patients will be treated at home, register here for home isolation!

देहरादून : कोरोना वायरस संक्रमण से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। हालात ये होते जा रहे हैं कि अस्पतालों में बेड कम पढ़ रहे हैं। देहरादून में कोरोना के चलते हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. कोविड मरीजों को अस्पताल में बेड नहीं मिल पा रहा है। कोरोना पॉजिटिव मरीज इलाज के लिए इधर उधर भटक रहे हैं। वहीं इसी को देखते हुए देहरादून में जिला प्रशासन ने होम आईसोलेशन की अनुमति दी है और कहा कि अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता नहीं है अब घर में भी आपका इलाज हो सकेगा।

होम आईसोलेशन की व्यवस्था पर देहरादून जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि जिन संक्रमित व्यक्तियों को स्वास्थ्य के अनुसार चिकित्सालय में भर्ती होने की आवश्यकता नहीं है, ऐसे व्यक्ति जिला प्रशासन की वेबसाइट https://dsclservices.org.in/self-isolation.php पर होम आइसोलेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

Exit mobile version