अंतरराष्ट्रीय

अब जनसंख्या नीति में बदलाव करेगा चीन , पढ़े पूरी खबर

चीन अपनी कठोर जनसंख्या नीति में बदलाव करते हुए अपने नागरिकों को तीन बच्चे पैदा करने की अनुमति देने जा रही है। सरकार 2025 तक सभी प्रसव प्रतिबंधों को समाप्त करने की योजना बना रही है। वॉल स्ट्रीट जरनल की रिपोर्ट के मुताबिक, जिनपिंग सरकार अगले चार साल में इस कानून को पूरी तरह से समाप्त करने पर विचार कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चीन ने आबादी की बढ़ती उम्र और देश की दीर्घकालिक आर्थिक संभावनाओं के लिए खतरा पैदा करने वाली घटती जन्म दर को रोकने के लिए यह फैसला किया है।

दरअसल, चीन में बढ़ती आबादी को देखते हुए 2016 से पहले एक बच्चा पैदा करने की अनुमति थी। इस दौरान लाखों जोड़ों को एक ही संतान से संतोष करना पड़ता था, लेकिन बाद में जिनपिंग सरकार ने दो बच्चे पैदा करने की मंजूरी दी। अब देश में घटती जन्मदर को देखते हुए सरकार तीन बच्चे को जन्म देने पर विचार कर रही है। सरकार का कहना है कि 2025 तक बच्चा पैदा करने पर लगे सभी प्रतिबंधों को समाप्त कर दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0