Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

राजधानी दिल्ली में अब होम डिलीवरी करने वाले सभी एजेंट को लगेगी वैक्सीन

Now all agents doing home delivery in the capital Delhi will get the vaccine Those who deliver food sitting at home will now have an easier way to get the vaccine. Delhi government has started four special centers for these people. Here all the agents doing home delivery will get the vaccine. On Wednesday, Deputy Chief Minister Manish Sisodia said that the Delhi government has set up four special immunization centers to vaccinate food and e-commerce delivery agents. Writing on social media, he said that it is very important to protect the delivery agents of services like Zomato, Swiggy and Amazon against the corona virus. These people deliver our food or other food items to us every day. Sisodia said that the government has started four special immunization centers to vaccinate such people. Since the vaccination exercise began on January 16, Delhi has given about 75 lakh doses. About 17 lakh people have received both the doses. On Tuesday, 2.04 lakh people got the corona virus vaccine. The highest single day vaccination – 2.07 lakh was recorded on Saturday.

घर बैठे खाना पहुंचाने वालों को अब वैक्सीन मिलने की राह आसान होगी। इन लोगों के लिए दिल्ली सरकार ने चार विशेष केंद्र शुरू किए हैं। यहां होम डिलीवरी करने वाले सभी एजेंट को वैक्सीन लगेगी।

बुधवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार ने खाद्य और ई-कॉमर्स डिलीवरी एजेंटों को टीका लगाने के लिए चार विशेष टीकाकरण केंद्र स्थापित किए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखते हुए कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ जोमैटो, स्विगी और अमेजन जैसी सेवाओं के डिलीवरी एजेंटों की रक्षा करना बहुत महत्वपूर्ण है। ये लोग हमारे भोजन या अन्य खाद्य सामान प्रतिदिन हमारे पास पहुंचाते हैं।

सिसोदिया ने कहा कि सरकार ने ऐसे लोगों के टीकाकरण के लिए चार विशेष टीकाकरण केंद्र शुरू किए हैं।16 जनवरी से टीकाकरण की कवायद शुरू होने के बाद से दिल्ली ने लगभग 75 लाख खुराकें दी हैं। करीब 17 लाख लोगों को दोनों डोज मिल चुकी हैं।मंगलवार को 2.04 लाख लोगों ने कोरोना वायरस का टीका लगाया। शनिवार को सबसे ज्यादा एक दिन का टीकाकरण-2.07 लाख दर्ज किया गया।

Exit mobile version