Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

अब होगी आईपीएल सट्टेदारों के खिलाफ कार्यवाही, जारी हुए दिशा- निर्देंश

संवाददाता(देहरादून): कोविड काल में आईपीएल मैचों का लुत्फ भले ही स्टेडियम में न लिया जा पा रहा हो लेकिन आनलाइन अब ये धंधा बन चुका है। एसटीएफ ने राजधानी के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक होटल में बडी रेड आयोजित करते हुये धंधंबाजों को दबोच कर जेल पंहुचा दिया है।एसटीएफ की इस कार्रवाई की जहाँ प्रशंसा हो रही है। वहीं आईजी गढवाल रेंज ने इसे गंभीरता से लेते हुये कप्तानों को सूचना जुटाते हुये सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये है।

आईपीएल सीजन की शुरुआत होते ही सट्टेबाजों की भी बांछे खिल जाती है। लाखों करोडों के सट्टे आयोजित होते है। सट्टे का तार देहरादून सहारनपुर होते हुये दिल्ली मुंबई तक जाता है।इसके पीछे एक बडी चेन बताई जाती है। अब आनलाइन चल रहे इस धंधे पर चोट करना ह्ललांकि इतना आसार भी नही है। आईजी गढवाल रेंज अभिनव कुमार ने आदेश दिये है कि पुराने सटोरियों की सूचनायें कप्तान जुटायें इसके साथ ही लोकल इनपुट के साथ ही एसओजी एसटीएफ की मदद व तालमेल कर इसको खत्म करायें। हरिदार जिले में भी जुंआ सट्टा मटका बहुत बडे पैमाने पर होने की समय समय पर शिकायतें मिलती है ।आईजी रेंज ने कहा कि इस समस्या के साथ सख्ती से निबटने के साथ ही गुनाहगारों को जेल पंहुचाना है।

Exit mobile version