Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

टूलकिट मामले में कांग्रेस नेताओं को दिल्ली पुलिस का नोटिस

Former Congress president Rahul Gandhi said on Tuesday, a day after the Delhi Police raided the office of micro-blogging website Twitter in the alleged 'Kovid Toolkit' case. Rahul Gandhi tweeted with the hashtag toolkit that Truth is not afraid. At the same time, Delhi Police has sent a notice to two people associated with the Congress party in the toolkit case to join the investigation. Congress demands action on the tweet of 11 Union Ministers from Twitter On the other hand, the Congress on Tuesday, citing the tweet of 11 Union Ministers in the alleged 'Kovid Toolkit' case, urged Twitter to take the same action in respect of these leaders who are 'manipulated media' (manipulated facts) and fake Congress General Secretary and Chief Spokesperson Randeep Surjewala has presented Union Ministers-Giriraj Singh, Piyush Goyal, Smriti Irani, Ravi Shankar Prasad, Prahlad Joshi, Dharmendra Pradhan, Ramesh Pokhriyal Nishank, Thavarchand Gehlot, Harshvardhan, Mukhtar Abbas Naqvi and The URLs of Gajendra Singh Shekhawat's tweet have been sent via a letter to the management of Twitter India and demanded action. Surjewala said in a letter to Twitter management that 'misuse of the Twitter platform to disseminate fake content And in other cases of 'manipulated media', the criteria of action to be adopted should also be adopted in the cases of tweet of these ministers. At present, there is no response from these senior ministers and BJP to the move of the Congress. . More about this source textSource text required for additional translation information

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कथित ‘कोविड टूलकिट’ मामले में दिल्ली पुलिस की ओर से माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर के कार्यालय पर छापेमारी किए जाने के एक दिन बाद मंगलवार को कहा कि सत्य डरता नहीं है। राहुल गांधी ने हैशटैग टूलकिट के साथ ट्वीट किया कि सत्य डरता नहीं। वहीं दिल्ली पुलिस ने टूलकिट मामले में कांग्रेस पार्टी से जुड़े दो लोगों को जांच में शामिल होने के लिए नोटिस भेजा है।

कांग्रेस ने ट्विटर से 11 केंद्रीय मंत्रियों के ट्वीट पर कार्रवाई की मांग की
वहीं कांग्रेस ने कथित ‘कोविड टूलकिट’ मामले में मंगलवार को 11 केंद्रीय मंत्रियों के ट्वीट का हवाला देते हुए ट्विटर से आग्रह किया कि इन नेताओं को लेकर भी उसी तरह की कार्रवाई की जाए जो ‘मैनिपुलेटेड मीडिया’ (छेड़छाड़ किया हुए तथ्यों) और फर्जीवाड़े के दूसरे मामलों में की जाती है।कांग्रेस महासचिव एवं मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने केंद्रीय मंत्रियों-गिरिराज सिंह, पीयूष गोयल, स्मृति ईरानी, रविशंकर प्रसाद, प्रह्लाद जोशी, धर्मेंद्र प्रधान, रमेश पोखरियाल निशंक, थावरचंद गहलोत, हर्षवर्धन, मुख्तार अब्बास नकवी और गजेंद्र सिंह शेखावत के ट्वीट के यूआरएल ट्विटर इंडिया के प्रबंधन को एक पत्र के माध्यम से भेजे हैं और कारवाई की मांग की है।सुरजेवाला ने ट्विटर प्रबंधन को भेजे पत्र में कहा कि ‘फर्जी सामाग्री को प्रसारित करने के लिए ट्विटर के मंच के दुरुपयोग करने’ और ‘मैनिपुलेटेड मीडिया’ के दूसरे मामलों में कार्रवाई का जो मापदंड अपनाया जाता है, वही इन मंत्रियों के ट्वीट के मामलों में भी अपनाया जाए।फिलहाल, इन वरिष्ठ मंत्रियों और भाजपा की तरफ से कांग्रेस के इस कदम पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

 

Exit mobile version