Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

लोगों की जान से बढ़कर कुछ नहीं है – कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी

Dehradun: Cabinet Minister and Mussoorie MLA Ganesh Joshi participated in Shridev Suman Nagar Mandal Working Committee meeting at Inderlok Hotel on Rajpur Road on Wednesday. In the meeting, the development works of the Mandal were discussed and the roadmap for the upcoming elections was prepared. Addressing the BJP officials present in the meeting, the cabinet minister said that nothing is more important than the lives of the people and the priority of the state and central government is the safety of the people. Expressing gratitude to the Chief Minister of Uttarakhand, Pushkar Singh Dhami, he said that he only He has done so much work for the people in 15 days that the opposition has no issue left. He told that the state government is going to do a commendable job of providing employment to 24 thousand people. He praised the state government and said That the government has increased the honorarium for the dependents of soldiers from 50000 to 1 lakh, the demands of doctors on various issues have been fulfilled, the pension of the soldiers of the Second World War is being increased to 10000. Also he said that In his assembly constituency Mussoorie, he has distributed free ration to 29 thousand people, ICU beds have been arranged and 200 additional beds have also been arranged in Garhi Cantt, so that the public can be kept safe from the third wave of corona. I can Thanking the BJP workers, he said that when the country was battling the second wave of Corona and the opposition was hiding in their bills, even in that odd period, BJP workers went to the public and served them. Was just on a tour of Uttarkashi, where it was evident from the enthusiasm seen on the faces of the people that in the upcoming 2022 assembly elections, the BJP government is going to come again with a huge majority. He requested the party workers to take the plans and successes of the BJP government to the public keeping in mind the upcoming 2022 elections. Also he asked the workers to make the public aware about vaccination. On this occasion, in the meeting, Mandal President Poonam Nautiyal, divisional in-charge Anant Sagar, keynote speaker Kusum Kandwal, divisional general secretary Surendra Rana, MPS Pundir, all councilors, ward presidents, booth presidents, Yuva Morcha, Mahila Morcha and the divisional office bearers of BJP were present. More about this source textSource text required for additional translation information

देहरादून – कैबिनेट मंत्री एवं मसूरी विधायक गणेश जोशी ने बुधवार को राजपुर रोड स्थित इंद्रलोक होटल में श्रीदेव सुमन नगर मंडल कार्यसमिति बैठक में प्रतिभाग किया। बैठक में मंडल के विकास कार्यों की चर्चा की और आगामी चुनाव की रूपरेखा तैयार की।

बैठक में मौजूद भाजपा पदाधिकारियो को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि लोगों की जान से बढ़कर कुछ नहीं है और प्रदेश तथा केंद्र सरकार की प्राथमिकता जनता की सुरक्षा है l उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने मात्र 15 दिन में ही लोगों के लिए इतना काम कर दिया है कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है l उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने 24 हज़ार लोगों को रोजगार देने का सराहनीय काम करने जा रही है l उन्होंने प्रदेश सरकार की प्रशंसा करते हुए बताया कि सरकार ने सैनिकों के आश्रितों के लिए मानदेय को 50000 से बड़ाकर 1 लाख किया है, विभिन्न मुद्दों को लेकर डॉक्टरों की मांगे पूरी की गई हैं, दूसरे विश्व युद्ध के सैनिकों की पेंशन को 10000 तक बढ़ाया जा रहा है l साथ ही उन्होंने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र मसूरी में उनके द्वारा 29 हज़ार लोगों को मुफ्त राशन बांटा गया है, आईसीयू बेड की व्यवस्था की गई है और गढ़ी कैंट में 200 अतिरिक्त बेड की भी व्यवस्था की गई है, जिससे कि कोरोना की तीसरी लहर से जनता को सुरक्षित रखा जा सके  l

 

उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को धन्यवाद करते हुए कहा कि जब देश कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहा था और विपक्ष अपने बिलों में छुप कर बैठा हुआ था, उस विषम दौर में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने जनता के बीच जाकर उनकी सेवा की l उन्होंने बताया कि वह अभी उत्तरकाशी के दौरे पर थे, जहां के लोगों के चेहरों पर दिख रहे उत्साह से पता लग रहा था कि आगामी 2022 विधनसभा चुनाव में फिर से भाजपा की सरकार भारी बहुमत के साथ आने वाली है l

उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया कि आगामी 2022 चुनाव को ध्यान में रखते हुए भाजपा सरकार की योजनाओं और सफलताओं को जनता तक पहुंचाएं l साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि जनता को टीकाकरण के लिए जागरूक करें l इस अवसर पर बैठक में मंडल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, मंडल प्रभारी अनंत सागर , मुख्य वक्ता कुसुम कंडवाल, मंडल महामंत्री सुरेंद्र राणा, एमपीएस पुंडीर, सभी पार्षद, वार्ड अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष, युवा मोर्चा, महिला मोर्चा सहित भाजपा के मंडल पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version