उत्तराखंडगढ़वालदेहरादून

लोगों की जान से बढ़कर कुछ नहीं है – कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी

देहरादून – कैबिनेट मंत्री एवं मसूरी विधायक गणेश जोशी ने बुधवार को राजपुर रोड स्थित इंद्रलोक होटल में श्रीदेव सुमन नगर मंडल कार्यसमिति बैठक में प्रतिभाग किया। बैठक में मंडल के विकास कार्यों की चर्चा की और आगामी चुनाव की रूपरेखा तैयार की।

बैठक में मौजूद भाजपा पदाधिकारियो को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि लोगों की जान से बढ़कर कुछ नहीं है और प्रदेश तथा केंद्र सरकार की प्राथमिकता जनता की सुरक्षा है l उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने मात्र 15 दिन में ही लोगों के लिए इतना काम कर दिया है कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है l उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने 24 हज़ार लोगों को रोजगार देने का सराहनीय काम करने जा रही है l उन्होंने प्रदेश सरकार की प्रशंसा करते हुए बताया कि सरकार ने सैनिकों के आश्रितों के लिए मानदेय को 50000 से बड़ाकर 1 लाख किया है, विभिन्न मुद्दों को लेकर डॉक्टरों की मांगे पूरी की गई हैं, दूसरे विश्व युद्ध के सैनिकों की पेंशन को 10000 तक बढ़ाया जा रहा है l साथ ही उन्होंने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र मसूरी में उनके द्वारा 29 हज़ार लोगों को मुफ्त राशन बांटा गया है, आईसीयू बेड की व्यवस्था की गई है और गढ़ी कैंट में 200 अतिरिक्त बेड की भी व्यवस्था की गई है, जिससे कि कोरोना की तीसरी लहर से जनता को सुरक्षित रखा जा सके  l

 

उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को धन्यवाद करते हुए कहा कि जब देश कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहा था और विपक्ष अपने बिलों में छुप कर बैठा हुआ था, उस विषम दौर में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने जनता के बीच जाकर उनकी सेवा की l उन्होंने बताया कि वह अभी उत्तरकाशी के दौरे पर थे, जहां के लोगों के चेहरों पर दिख रहे उत्साह से पता लग रहा था कि आगामी 2022 विधनसभा चुनाव में फिर से भाजपा की सरकार भारी बहुमत के साथ आने वाली है l

उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया कि आगामी 2022 चुनाव को ध्यान में रखते हुए भाजपा सरकार की योजनाओं और सफलताओं को जनता तक पहुंचाएं l साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि जनता को टीकाकरण के लिए जागरूक करें l इस अवसर पर बैठक में मंडल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, मंडल प्रभारी अनंत सागर , मुख्य वक्ता कुसुम कंडवाल, मंडल महामंत्री सुरेंद्र राणा, एमपीएस पुंडीर, सभी पार्षद, वार्ड अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष, युवा मोर्चा, महिला मोर्चा सहित भाजपा के मंडल पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0