दिल्ली

नोएडा और गाजियाबाद से दिल्ली जाने वालों की बढ़ी परेशानी, चिल्ला बॉर्डर बंद

नई दिल्ली, एएनआइ। कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी है। किसान आंदोलन की वजह से चिल्ला बॉर्डर को बंद कर दिया गया है। नोएडा और गाजियाबाद से दिल्ली जाने वाले रूट को बंद कर दिया गया है। इसकी जानकारी दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने दी है। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि अगर आप दिल्ली जाना चाहते हैं तो वैकल्पिक रास्ते जैसे डीएनडी, अप्सराऔर भोपुरा बॉर्डर से जा सकते हैं। इसके अलावा लोग आनंद विहार से भी जा सकते हैं।

बता दें कि किसानों के प्रदर्शन की वजह से ये रास्ते बंद होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि लोगों को जाम का भी सामना करना पड़ रहा है।

एक्सप्रेस-वे व एनएच-9 कई घंटे तक रहा जाम

वहीं दिल्ली में एनएच-9 पर सोमवार को दिनभर वाहन चालक जाम से जूझते रहे। सुबह गाजीपुर सब्जी मंडी के पास भूसे से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पलट जाने से मंडी से लेकर आनंद विहार बस अड्डे तक जाम लगा रहा। दोपहर को यूपी गेट पर बैठे किसानों ने अचानक दिल्ली से गाजियाबाद जाने वाले एनएच-9 व दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे के मार्ग को बंद कर दिया। इससे दोनों जगह जाम लग गया। आनन फानन में पुलिस को रूट डायवर्ट करना पड़ा। एक्सप्रेस-वे पर जाम में फंसे वाहनों को पुलिस ने वापस लौटाया। कई घंटे के बाद किसानों ने मार्ग को खाली किया, तब जाकर वाहन चालकों ने थोड़ी राहत की सांस ली।

सोमवार सुबह करीब पांच बजे हरियाणा के सोनीपत से आ रही भूसे से भरी ट्रैक्टर-ट्राली को एनएच-9 पर गाजीपुर सब्जी मंडी के पास एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी, इससे ट्राली पलट गई और भूसा सड़क पर फैल गया। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। भूसा सड़क पर पड़े होने के कारण मंडी से लेकर आनंद विहार बस अड्डे तक वाहनों की लंबी कतार लगती चली गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह भूसे को एक तरफ करवाया, इस काम में भी कई घंटे लग गए। दोपहर तीन बजे तक भूसे का ढेर सड़क पर लगा हुआ था। वाहन चालक इस जाम से जूझ ही रहे थे किसानों ने अपनी मांगों को लेकर यूपी बार्डर पर एनएच-9 व एक्सप्रेस-वे को बंद कर दिया। पुलिस को गाजीपुर मंडी के पास से रूट डायवर्ट करना पड़ा। इस जाम से सर्दी में भी वाहन चालकों के पसीने छूट गए। किसानों ने गाजियाबाद से दिल्ली आने वाला मार्ग पहले ही बंद किया हुआ है, ऐसे में वहां का यातायात कौशांबी होते हुए महाराजपुर बार्डर से आनंद विहार से दिल्ली आ रहा है। ऐसे में आनंद विहार रोड पर वाहनों का अधिक दबाव है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0