
देहरादून – कोरोना जैसी कठिन परिस्थिति में जहां लोग राशन जैसी जरुरत की चीज को लेकर परेशान है तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी है कि जो शराब के लिए ताले तोड़ नजर आ रहे है । मामला राजधानी देहरादून से हैं जहां शराब के लिए छोड़ो ने शराब के ठेके के ताले तोड़ दिए और वहां से कई शराब की बोतलें चोरी कर ले गए ।दुकान के मालिक की माने तो आसपास के लोगों ने उन्हें सूचना दी की उनकी दुकान के ताले टूटे हुए है । लिहाज़ा जब वह मौके पर पहुंचे तो वाकई दुकान के ताले टूटे हुए मिले थे । दुकान संचालक प्रवीण मल्होत्रा ने फौरन इस बात की जानकारी पुलिस को दी तो प्रदेश पुलिस ने छानमीन कर चोरो को हिरासत में लिया है, बता दें, कि पुलिस को चोरो के पास से चोरी की गई शराब की बोतलें भी बरामद हुई है ।