ज्योति यादव, डोईवाला। हिमालयन हॉस्पिटल में कई दिनों से भर्ती उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी श्रीमती सुशीला बलूनी से भेंट कर सांसद हरिद्वार माननीय डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने कुशल क्षेम ली और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की ।
और पूर्व मंत्री मोहन सिंह रावत गांववासी का भी हिमालयन अस्पताल पहुंचकर हरिद्वार सांसद माननीय डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने कुशल क्षेम पूछी और जल्दी उनके स्वस्थ होने की कामना की ।
साथ ही आज महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती कुसुम कंडवाल ने भी हिमालयन अस्पताल मे आकर सुशीला बलूनी का हाल जाना। और जल्द ही उनके स्वास्थ होने की कामना की।
साथ में मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी, मनोज नोटियाल, बॉबी शर्मा, पूर्व विधायक लखीराम, शआनंद सिंह राणा अद्यक्ष भूतपूर्व सैनिक संगठन , सांसद प्रतिनिधि मीडिया रविन्द्र बेलवाल राजेश कुंवर आदि मौजूद रहे ।