Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

ब्रिटेन में नीरव मोदी ने लगाई हाईकोर्ट से गुहार

Nirav Modi, the prime accused in the PNB scam and fugitive diamond businessman, has now approached the British High Court. He has approached the High Court to stop extradition. Nirav Modi has sought to challenge the decision of the lower court of London in the High Court of Britain. In February this year, the London lower court approved the extradition of Nirav Modi to India. Fugitive Modi has sought permission to challenge the extradition order in the High Court. Let us know that on 25 February, the Westminster Magistrate Court of London approved the extradition of Nirav Modi. The UK Home Department gave permission for the extradition of Nirav Modi after getting information about the decision of the British court. Diamond businessman Nirav Modi, along with his maternal uncle Mehul Choksi, is accused of cheating Punjab National Bank for Rs 13,000 crore. On January 2018, PNB lodged an FIR against Nirav and his associates in India, but before that Nirav Modi absconded from here.

पीएनबी घोटाले का मुख्य आरोपी और भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी ने अब ब्रिटेन के हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। प्रत्यर्पण रोकने के लिए उसने हाईकोर्ट से गुहार लगाई है। नीरव मोदी ने लंदन की निचली अदालत के फैसले को ब्रिटेन के हाईकोर्ट में चुनौती देने की मांग की है। इसी साल फरवरी में लंदन की निचली अदालत ने नीरव मोदी को भारत प्रत्यर्पित किए जाने की मंजूरी दे दी है। भगोड़ा मोदी ने प्रत्यर्पण आदेश के खिलाफ वहां के उच्च न्यायालय में चुनौती देने की अनुमति मांगी है।  बता दें कि 25 फरवरी को लंदन के वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट  ने नीरव मोदी के प्रत्यर्पण को मंजूरी दी थी। ब्रिटिश अदालत के फैसले की जानकारी मिलने के बाद ब्रिटेन के गृह विभाग ने नीरव मोदी के प्रत्यर्पण के लिए अनुमति दी।  हीरा कारोबारी नीरव मोदी पर अपने मामा मेहुल चोकसी के साथ मिलकर पंजाब नेशनल बैंक से 13 हजार करोड़ रुपए धोखाधड़ी करने का आरोप है। जनवरी 2018 को पीएनबी ने भारत में नीरव और उसके सहयोगियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी, लेकिन इससे पहले ही नीरव मोदी यहां से फरार हो गया।

Exit mobile version