
ज्योती यादव,डोईवाला। संत निरंकारी मिशन की साथ संगत ने सद्गुरु माता सुदीक्षा महाराज की प्रेरणा पर प्रोजेक्ट अमृत के स्वच्छ जल स्वच्छ मन के तहत और नगर पालिका ने संयुक्त रूप से सॉन्ग नदी में लगभग 3 घंटे स्वच्छता अभियान चलाया।
संत निरंकारी मसूरी जोन के क्षेत्रीय प्रभारी हरभजन सिंह ने के नेतृत्व मेंचले सफाई अभियान 150 से अधिक स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया,उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत देशभर की नदियों में स्वच्छता अभियान के तहत डोईवाला में भी सॉन्ग नदी में स्वच्छता अभियान चलाया गया, इसका मुख्य उद्देश्य नदियों को साफ करने जल संरक्षण व इसके बचाव के लिए अपनाई जाने वाली विभिन्न गतिविधियों का हिस्सा बनना है, नगर को स्वच्छ रखना सभी नागरिकों का कर्तव्य है,अपने आसपास गंदगी को ना होने दे।
इस मौके पर डोईवाला शाखा मुखी गोपाल गुरुंग, अमित कुमार, संदीप कुमार नगर पालिका सफाई सुपरवाइजर नीरज कुमार,सुरेंद्र कुमार, अर्जुन,रजत कुमार, आशा देवी, सरिता देवी दीपा विनोद और अन्य नगर पालिका के पर्यावरण मित्र मौजूद रहे।