स्पेशल 26 फिल्म की तरह फर्जी विजलेंस टीम बनाकर बदायूं के गांव पहुंचे नौ लोग, बिजली चोरी पकड़ने के नाम पर की वसूली
बरेली: बदायूं के एक गांव में तीन दिन पहले बिजली विभाग की विजिलेंस टीम पहुंची और चेकिंग शुरू की। टीम में आठ से दस लोग थे जो दो गाडि़यों से पहुंचे थे। चेकिंग के दौरान जिस भी घर में कोई कमी मिली, उसको ठीक करने के लिए टीम के सदस्यों ने वसूली शुरू कर दी। इस पर गांव के लोगों को शक हुआ। ग्रामीणों ने टीम के सदस्यों ने उनके आइकार्ड मांगे तो वे नहीं दिखा सके। इस पर ग्रामीणों को पक्का यकीन हो गया कि ये लोग बालीवुड अभिनेता अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म स्पेशल 26 की तरह यहां लूट करने आए हैं। इतना समझते ही ग्रामीणों ने टीम को खदेड़ दिया। मामले में पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपितों की तलाश में दबिश दे रही है। लेकिन अब तक पुलिस किसी को हिरासत में नहीं ले सकी है। मामले की जांच की जा रही है।
सिविल लाइंस क्षेत्र के गांव सालारपुर में तीन दिन पहले दो गाड़ियों से करीब आठ से दस लोग पहुंचे। उन्होंने खुद को बिजली विभाग की विजजेंस टीम बताया। इसके बाद वह गांव में लोगों की घरों की बिजली चेक करने लगे। इस दौरान कुछ लोगों से वसूली की बात भी सामने आई। इस पर ग्रामीणों को शक हुआ। ग्रामीणों ने उनसे आइडी कार्ड आदि मांगे, जो वह नहीं दिखा सके। इस पर ग्रामीणों ने उन्हें खदेड़ दिया था। मामले में गांव की मीना देवी ने पुलिस को पांच नामजद जबकि चार अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर सालिम, वसीम, रफामुद्दिन, साजिद, मल्लू व चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर सिविल लाइंस आर के तिवारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों की तलाश की जा रही है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।