Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

लेफ्टिनेंट बनीं शहीद मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल की पत्नी निकिता कौल

Dehradun: You must have heard the name of Major Vibhuti Shankar Dhoundiyal, resident of Pauri Garhwal, who was martyred in Jammu and Kashmir in the year 2019. Let me tell you that Vibhuti Shankar Dhoundiyal's wife is ready to follow her husband's footsteps. Yes, Nikita Kaul, wife of martyr Major Vibhuti Dhoundiyal, has taken up the task of serving the country wearing an army uniform today. For your information, let us know that just 6 months after the death of husband Vibhuti, Nikita filled the form of short service commission. After passing the exam, he gave an interview in the service selection board. After crossing both the stops, Nikita completed the commission's officer training from Chennai. Today Nikita Kaul is joining the army as a lieutenant to talk hard.

देहरादून : साल 2019 में जम्मू कश्मीर में शहीद हुए पौड़ी गढ़वाल के निवासी मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल का  नाम आपने सुना ही होगा । आपको बता दें कि विभूति शंकर ढौंडियाल की पत्नी अपने पति के नक्शे कदम पर चलने को तैयार है । जी हां शहीद मेजर विभूति ढौंडियाल की पत्नी निकिता कौल ने आज सेना की वर्दी पहन देश की सेवा करने का जिम्मा उठा लिया है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि पति विभूति के शहीद होने के महज 6 महीने बाद निकिता ने शॉर्ट सर्विस कमिशन का फॉर्म भरा था । परीक्षा पास कर उन्होंने सर्विस सेलेक्शन बोर्ड में इंटरव्यू दिया । दोनों पड़ाव को पार करने के बाद निकिता ने कमीशन के ऑफिसर ट्रेनिंग चेन्नई से पूरी की । कड़ी मेहनत करने के बात निकिता कौल आज लेफ्टिनेंट के तौर पर आर्मी जॉइन कर रही हैं।

 

Exit mobile version