Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

साइबर फ्रॉड के मामले में नाइजीरियन अभियुक्त गिरफ्तार, हुआ ये बड़ा खुलासा

Dehradun – Cases of cyber crimes are increasing continuously in the state of Uttarakhand. Criminals are defrauding people by adopting new ways to earn big money. In this context, cases of cyber thugs duping the general public by "becoming a foreign woman on Facebook by luring them to earn huge profits by doing business abroad" in different states. were published in the news. Recently, this type of incident happened with Dehradun resident Rakesh Chandra Bahuguna, in which he befriended a foreign woman on Facebook, through whom, stating that she was working in a foreign company, the said company was called "MONGOGO WILD" from Mumbai based businessman. By buying "NUTS SEED" they were told to earn huge profits by selling them to their company at a higher price. After this, the complainant's e-mail and phone were contacted by the said woman from Mumbai based businessman and her own company. In order to buy MONGOGO WILD NUTS SEED, a total of 22,39,000/- in various installments was cheated by the complainant after coming to his words and contacting the businessman based in Mumbai by depositing a total of 22,39,000/- in his mentioned accounts. made by the plaintiff. On the basis of the complaint, a team was constituted under the leadership of Pankaj Pokhriyal to investigate the case and trace the accused. Taking action against the accused, inquired about the mobile, e-wallet and bank accounts used in the incident. and a police team was immediately dispatched to Delhi, Maharashtra State. While the gang leader Nigerian accused was arrested from Mumbai Maharashtra by the police team, On interrogation of the accused, it came to light that their associates, who posing as foreign women on Facebook, befriend different people by luring them to earn huge profits by doing business from abroad. During the interrogation of the accused, many important clues have come to light. In which other gangs may also be busted in the near future. Many other people in India have also been victims of fraud by the accused. mode of crime The accused send a proposal of friendship by becoming a foreigner on Facebook and by taking them under the guise of their words, by buying MONGOGO WILD NUTS SEED and other goods from India, lure them to make huge profits by selling them to foreign companies at a high price and lure them, and the said MONGOGO WILD NUTS SEED / do fraud by getting money in different bank accounts to buy other goods. For the purpose for which by getting SIM on fake ID, opening merchants/e-wallets on the said SIMs and linking bank accounts with them, they do fraud from people.

देहरादून – उत्तराखंड राज्य में साइबर अपराधों के मामले लगातार बढ़ रहे है । अपराधी मोटा पैसा कमाने के लिए नए-नए तरीके अपनाकर लोगों से धोखाधड़ी कर रहे हैं ।इसी परिपेक्ष्य में साइबर ठगों द्वारा आम जनता से “फेसबुक पर विदेशी महिला बन विदेश में व्यापार कर भारी लाभ कमाने का लालच देकर ठगी” करने के प्रकरण विभिन्न राज्यो की खबरो में प्रकाशित हो रहे थे ।

हाल ही में देहरादून निवासी राकेश चन्द्र बहुगुणा के साथ इस प्रकार की घटना घटित हुयी थी जिसमें फेसबुक पर उनकी दोस्ती एक विदेशी महिला से हुयी, जिसके द्वारा स्वयं एक विदेशी कम्पनी में कार्यरत होना बताते हुये, उक्त कम्पनी को मुम्बई स्थित व्यापारी से “MONGOGO WILD NUTS SEED” खरीद कर उन्हे अधिक कीमत पर उनकी कम्पनी को बेच कर भारी मुनाफा कमाने की बात कही गयी । इसके उपरान्त उक्त महिला द्वारा मुम्बई स्थित व्यापारी एवं स्वयं की कम्पनी से शिकायतकर्ता का ई-मेल एवं फोन से सम्पर्क कराया गया । शिकायकर्ता द्वारा उनकी बातो में आकर मुम्बई स्थित व्यापारी से सम्पर्क कर MONGOGO WILD NUTS SEED खऱीदने हेतु विभिन्न किस्तो में कुल 22,39,000/- उनके बताये गये खातो में जमा कराकर धोखाधड़ी की गयी। वादी द्वारा की गई । शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच व आरोपियों का पता लगाने के लिए पंकज पोखरियाल के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी ।अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये घटना में प्रयुक्त मोबाईल, ई-वालेट तथा बैंक खातों के बारे में जानकारी की गयी व एक पुलिस टीम तत्काल दिल्ली, महाराष्ट्र राज्य रवाना की गयी ।

वहीं पुलिस टीम द्वारा मुम्बई महाराष्ट से गिरोह के सरगना नाईजीरियन अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया,अभियुक्तगणों से पूछताछ पर यह तथ्य प्रकाश में आया कि उनके सहयोगी जो फेसबुक पर विदेशी महिला बनकर विभिन्न लोगों को दोस्ती कर उन्हे विदेश से व्यापार कर भारी मुनाफा कमाने का लालच देकर धोखाधड़ी करते है। अभियुक्त से पूछताछ में कई अहम सुराग प्रकाश में आये हैं। जिसमें निकट भविष्य में अन्य गिरोहों का भी भण्डाफोड़ हो सकता है। अभियुक्त द्वारा भारत वर्ष में कई अन्य लोगों भी धोखाधड़ी का शिकार किया गया है।

अपराध का तरीका
अभियुक्तगण फेसबुक पर विदेशी बनकर दोस्ती का प्रस्ताव भेजते है व उन्हे अपनी बातो के झांसे में लेकर भारत से MONGOGO WILD NUTS SEED एवं अन्य सामान खरीद कर उन्हे अधिक कीमत में विदेशी कम्पनियों को बेचकर भारी मुनाफा कमाने का लालच देकर जाल में फंसाते है, तथा उक्त MONGOGO WILD NUTS SEED /अन्य सामान खरीदने हेतु विभिन्न बैंक खातो में धनराशि प्राप्त कर धोखाधड़ी करते है । जिस कार्य हेतु फर्जी आई0डी0 पर सिम प्राप्त कर उक्त सिमो पर मर्चेन्ट/ई-वॉलेट खोलकर उनसे बैक खातो को लिंक करवाकर लोगो से फ्रॉड करते है ।

Exit mobile version