Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

आजादी के अमृत महोत्सव पर डोईवाला में स्वास्थ्य मेले का आयोजन

Health fair organized in Doiwala on the elixir of independence

ज्योति यादव डोईवाला: आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर 20 अप्रैल बुधवार को आयुष्मान भारत ब्लॉक स्वास्थ्य मेले का डोईवाला में आयोजन किया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा जोरों शोरों से तैयारियां की गई और लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में विधायक ब्रज भूषण गैरोला डोईवाला स्वास्थ्य मेले में पहुंचे व दीप प्रज्वलित कर मेले का शुभारंभ किया। विधायक ब्रिज भूषण गैरोला ने कहा कि विभाग द्वारा विभिन्न तरह के संचारी व गैर संचारी रोगों के प्रति जागरूक तथा संबंधी मामलों पर लोगों को सजग करना ही मेले का मुख्य उद्देश्य है। मेले में मुंह का कैंसर, मधुमेह ,उच्च रक्तचाप, मोतियाबिंद, टेली–कंसल्टेशन जैसी गंभीर बीमारियों की मरीजों को जरूरी चिकित्सकीय परामर्श दी गई। साथ ही रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया। चिकित्सकों द्वारा इलाज की सुविधा , बेहतर स्वास्थ्य के लिऐ योगा, मेडिटेशन से संबंधित जानकारी देते हुए लोगों को इसे नियमित रूप से अपने जीवन में शामिल करने के लिए प्रेरित किया गया व अन्य स्वास्थ्य संबंधी विषयों सेवाओं को लेकर अलग-अलग काउंटर बनाए गए । व निशुल्क जांच के साथ ,मरीजों के लिए मुफ्त दवाइयों का वितरण भी किया गया। तथा आयुष्मान कार्ड बनाने की भी सुविधा के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। कार्यक्रम में विधायक ब्रिज भूषण गैरोला के साथ डिप्टी सीएमओ निधि रावत, स्वास्थ्य विभाग से डॉ कुंवर सिंह भंडारी, नगर पालिका अध्यक्ष सुमित्रा मनवाल, सागर मनवाल, ब्लाक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, डोईवाला एसडीएम युक्ता मिश्र, विक्रम नेगी, विनय कंडवाल व सभी क्षेत्रों के पार्षदों के साथ सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता व चिकित्सक मेले में पहुंचे|

Exit mobile version