Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

भारत जोड़ो यात्रा’ के बाद कांग्रेस की 26 जनवरी से ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ अभियान की तैयारी…!

After 'Bharat Jodo Yatra', Congress prepares for 'Hath Se Hath Jodo' campaign from January 26

ज्योति यादव,डोईवाला: ।आज डोईवाला के निजी फार्म में परवादून जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला अध्यक्ष अश्विनी भगुना के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक बड़ी बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक का मुख्य है कि आगामी 26 जनवरी से देशभर में ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ अभियान शुरू किया जाएगा, जिसके तहत ब्लॉक, पंचायत और बूथ के स्तर पर लोगों से संपर्क साधा जाएगा।
जिसमें कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में आए सभी प्रदेश अध्यक्षों, पार्षदों और कार्यकर्ताओं द्वारा राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के लिए तारीफ़ की गई। उन्होंने कहा, ‘इस यात्रा की सफलता को देखते हुए 26 जनवरी से पूरे देश में गांव, ब्लॉक और जिला स्तर पर यात्रा करने की योजना बनाई गई ।

जिसमें पूर्व विधायक शैलेंद्र रावत ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा है जिसमें कस्बो से कन्याकुमारी तक यात्रा है, लेकिन राहुल गांधी प्रत्येक गांव में प्रत्येक विधानसभा में नही जा सकते, जिसको लेकर एआईसीसी ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी का उद्देश्य यही है कि जिस प्रकार राहुल गांधी द्वारा “भारत जोड़ो पदयात्रा”में सभी से मिल रहे हैं उसी प्रकार हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा का मूल उद्देश्य भी यही है कि विधानसभा से ब्लॉक स्तर, न्याय पंचायत, बूथ स्तर तक जाकर सभी लोगों से संपर्क किया जा सके, उनके साथ संवाद किया जाए,भाईचारा बनाया जाए।
ज़िला कांग्रेस कमेटी कि बैठक में आयोजन कर्ता अश्वनी बहुगुणा,मनोज नौटियाल , करतार नेग, सागर मनवाल, गौरव सिंह, हेमा पुरोहित, जयंत रमोला, गुरदीप प्रधान,राहुल सैनी, सावन राठौड़ , भारत भूषण, गौरव मल्होत्रा, बलविंदर सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Exit mobile version