ज्योती यादव,डोईवाला। नगर पालिका चुनाव मतदान को लेकर लोगों में अलग से ही जागरूकता दिखाई दे रही है बृहस्पतिवार को नव विवाहित जोड़ा वोट डालने के लिए अपने मतदान केंद्र पर पहुंचा जिसे लोगों ने सरहाना की।
नगर पालिका के वार्ड नंबर 13 तरीघाट में विनय का विवाह बीते बुधवार को हुआ आज जब वह सुबह दुल्हन लेकर मंदिर में पूजा के लिए जाने लगा इससे पहले उसे मतदान का ध्यान आया, अपने मतदान केंद्र पब्लिक इंटर कॉलेज में पहले मत का प्रयोग किया और उसके बाद रीति रिवाज और रस्मो को निभाया लोकतंत्र के प्रति विनय की आस्था की सबने सराहना की।