देहरादून– उत्तराखंड कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने आज कांग्रेस मुख्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण किया, इस दौरान कांग्रेस मुख्यालय में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया । पूर्व मुख्यमंत्री और महासचिव हरीश रावत, प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह समेत तमाम पार्टी के बड़े और शीर्ष नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
वहीं पत्रकारों से बातचीत में गणेश गोदियाल ने कहा कि उनकी कोशिश सबको साथ लेकर 2022 विधानसभा चुनाव में पार्टी को जीत दिलाने की होगी, इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधा, वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गणेश गोदियाल को नई जिम्मेदारी के लिए बधाई देते हुए ।
कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि जैसे गणेश भगवान सृष्टि के लिए शुभ है उसी तरह से गणेश गोदियाल कांग्रेस के लिए शुभ होंगे । वंही प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गाँधी, राहुल गाँधी का धन्यवाद करते हुए कहा आज गणेश गोदियाल के नरेतत्व में उत्तराखंड को जो टीम मिली है उससे तय है कि आगामी 2022 के चुनाव में प्रचण्ड बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बनेगी।