Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

नवनियुक्त भाजपा पदाधिकारियों का हुआ स्वागत

ज्योति यादव, डोईवाला। आज भानियावाला में डोईवाला नगर मंडल के नवनियुक्त भाजपा कार्यकर्ताओं का स्वागत कार्यक्रम मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में आहूत हुआ।

जिला महामंत्री राजेंद्र तड़ियाल प्रदेश मंत्री ओबीसी मोर्चा विशाल छेत्री , जिला मंत्री उषा कोठारी , मंडल प्रभारी पुष्पा ध्यानी , जिला अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा रामकिशन और मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी  ने नवनियुक्त पदाधिकारियों का पुष्पगुच्छ एवं माला पहनाकर स्वागत किया, तथा भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति और सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए संघर्षरत होने का आग्रह किया और सभी को एकजुट होकर आगामी नगर पालिका चुनाव और लोकसभा चुनाव के लिए भारी मतों से पार्टी की विजयश्री दिलवाने के लिए अभी से जुट जाने का आह्वान किया।

मंच संचालन नवनियुक्त मंडल महामंत्री रविन्द्र बेलवाल ने किया ।स्वागत कार्यक्रम में मंडल उपाध्यक्ष प्रेम सिंह, विनय जिंदल कोमल देवी , मंडल महामंत्री रविन्द्र बेलवाल , मनमोहन नौटियाल, मंडल मंत्री कृष्णा तड़ियाल , संतोषी बहुगुणा गणेश रावत, मीडिया प्रभारी भारत गुप्ता सोशल मीडिया प्रभारी आदेश पंवार , आई टी ,प्रभारी हरविंदर सिंह, पूर्व प्रधान पुरुषोत्तम डोभाल , नीलम नेगी , रीता नेगी , आरती लखेड़ा , पूनम तोमर , राममूर्ति ताई , सुबोध नॉटियाल आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version