Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

स्पेन में सामने आया कोरोना वायरस का नया वैरिएंट

There have been 11 cases of new variants of the Corona virus in Spain. It is being claimed that this variant of Corona is exactly the same as that found in India. Spain's Health Minister Carolina Darias said health officials have detected two separate cases in recent days, adding that an aircraft carrying the necessary medical supplies, including oxygen and respiratory machines, to India badly affected by the Corona virus It will depart on Thursday (May 6). The Spanish government last week approved sending a consignment of seven tonnes of medical supplies to help India deal with the second wave of Kovid-19.

स्पेन में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट के 11 मामले सामने आए हैं। दावा किया जा रहा है कि कोरोना का यह वैरिएंट बिल्कुल वैसा है, जैसा भारत में पाया गया। स्पेन की स्वास्थ्य मंत्री कैरोलिना डेरियास ने बताया कि स्वास्थ्य अधिकारियों को हाल के दिनों में दो अलग-अलग मामलों का पता चला है।उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन और श्वसन संबंधी मशीनों समेत आवश्यक चिकित्सा सामग्री लेकर एक विमान कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित भारत के लिए गुरुवार (6 मई) को रवाना होगा।गौरतलब है कि स्पेन की सरकार ने कोविड-19 की दूसरी लहर से निपटने में भारत की मदद के लिए सात टन चिकित्सा सामग्री की एक खेप भेजने की पिछले हफ्ते मंजूरी दी थी ।

Exit mobile version