देहरादून – डिफेंस कॉलोनी का गेट विवाद लम्बे समय से चल रहा है । गौर करने वाली बात यह है कि इस विवाद में अब कांग्रेस पार्टी भी कूद पड़ी है । वार्ड संख्या 96 व 67 के लोगों के धरना प्रदर्शन का आज तीसरे दिन है । आज प्रशासन ने पटवारी को मौके मुआएने पर भेजा है । जानकारी के अनुसार पटवारी जल्द ही प्रशासन को अपनी रिपोर्ट सौंपेंग । वहीं मौके पर मौजूद लालचंद शर्मा का कहना है कि जांच रिपोर्ट के बाद ही आगे की रणनीति तय की जाएगी । अगर प्रशासन क्षेत्रवासियों के हित में फैसला करता है वह इस गेट को हटाता है तो हमें स्वीकार्यता मंजूर होगी अन्यथा प्रशासन इस विषय में जल्द से जल्द निर्णय नहीं ले तो हम सब प्रदर्शनकारी विधानसभा के गेट के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे जिसकी पूर्ण रूप से जिम्मेदारी प्रशासन की होगी । पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट ने कहा कांग्रेस पार्टी सदैव जरूरतमंद का साथ देते आई है काफी लंबे समय से ग्रामीण वासियों इस मार्ग से आना जाना करते आए हैं डिफेंस के कुछ ऐसे भी रिटायर्ड अफसर जिनकी बच्चे डीएवी पब्लिक स्कूल में पढ़ते हैं और उनका आना-जाना यहीं से है और बहुत से बुजुर्ग रिटायर्ड जनरल कर्नल एसबीआई की शाखा में खाते का लेनदेन करते आए हैं गेट लगने से उन सभी बुजुर्गों व बच्चों को 4 से 5 किलोमीटर घूम कर आना जाना पड़ेगा । उन्होंने कहा कि प्रशासन से अनुरोध है इसकी सुनवाई जल्द से जल्द को कर क्षेत्रवासियों को राहत दे ।
दरअसल डिफेंस कॉलोनी सोसायटी ने जिस मार्ग को बंद किया है , उसको लेके स्थानीय बुजुर्गो का कहना है कि स्थानीय लोग इस मार्ग को 1942 से ही इस्तेमाल कर रहे थे ।