Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

डिफेंस कॉलोनी के गेट विवाद में नया मोड़ , कॉंग्रेस ने रखा अपना पक्ष

Dehradun - Gate dispute of Defense Colony is going on for a long time. It is worth noting that now the Congress party has also jumped into this controversy. Today is the third day of the sit-in demonstration of the people of ward number 96 and 67. Today, the administration has sent Patwari on the spot. According to the information, Patwari will soon submit his report to the administration. At the same time, Lalchand Sharma, who was present on the spot, says that the further strategy will be decided only after the investigation report. If the administration decides in the interest of the people of the area, it removes this gate, then we will accept the acceptance, otherwise if the administration does not take a decision in this matter as soon as possible, then all the protesters will stage a sit-in outside the gate of the assembly, whose responsibility is solely for the administration. Will be Former cabinet minister Hira Singh Bisht said that the Congress party has always been supporting the needy, since a long time the villagers have come and gone through this route, some such retired officers of defense whose children study in DAV Public School and their visit- It is from here and many elderly retired general colonels have been doing account transactions in SBI's branch, due to the installation of the gate, all those elderly and children will have to travel 4 to 5 kilometers. He said that the administration is requested to give relief to the residents of the area after hearing it at the earliest. In fact, about the road which has been closed by the Defense Colony Society, local elders say that the local people were using this route since 1942.

देहरादून – डिफेंस कॉलोनी का गेट विवाद लम्बे समय से चल रहा है । गौर करने वाली बात यह है कि इस विवाद में अब कांग्रेस पार्टी भी कूद पड़ी है । वार्ड संख्या 96 व 67 के लोगों के धरना प्रदर्शन का आज तीसरे दिन है । आज प्रशासन ने पटवारी को मौके मुआएने पर भेजा है । जानकारी के अनुसार पटवारी जल्द ही प्रशासन को अपनी रिपोर्ट सौंपेंग । वहीं मौके पर मौजूद लालचंद शर्मा का कहना है कि  जांच रिपोर्ट के बाद ही आगे की रणनीति तय की जाएगी ।  अगर प्रशासन क्षेत्रवासियों के हित में फैसला करता है वह इस गेट को हटाता है तो हमें स्वीकार्यता मंजूर होगी अन्यथा प्रशासन इस विषय में जल्द से जल्द निर्णय नहीं ले तो हम सब प्रदर्शनकारी  विधानसभा  के गेट के  बाहर धरना प्रदर्शन  करेंगे  जिसकी पूर्ण रूप से  जिम्मेदारी  प्रशासन की होगी     ।  पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट ने कहा कांग्रेस पार्टी सदैव जरूरतमंद का साथ देते आई है  काफी लंबे समय से ग्रामीण वासियों इस मार्ग से आना जाना करते आए हैं  डिफेंस के कुछ ऐसे भी रिटायर्ड अफसर जिनकी बच्चे डीएवी पब्लिक स्कूल में पढ़ते हैं और उनका आना-जाना यहीं से है और बहुत से बुजुर्ग रिटायर्ड जनरल कर्नल एसबीआई की शाखा में खाते का लेनदेन करते आए हैं गेट लगने से उन सभी बुजुर्गों व बच्चों को 4 से 5 किलोमीटर घूम कर आना जाना पड़ेगा    । उन्होंने कहा कि प्रशासन से अनुरोध है इसकी सुनवाई जल्द से जल्द को कर क्षेत्रवासियों को राहत दे  ।

दरअसल डिफेंस कॉलोनी सोसायटी ने जिस मार्ग को  बंद किया है   , उसको लेके स्थानीय बुजुर्गो का कहना है कि स्थानीय लोग इस मार्ग को 1942 से ही इस्तेमाल कर रहे थे ।

 

 

Exit mobile version