ज्योति यादव, डोईवाला। शराब तस्करों ने निकाला शराब तस्करी करने का नया तरीका ऑनलाइन शॉपिंग डिलीवरी बैग से हो रही थी शराब की तस्करी। रानीपोखरी पुलिस ने किया चेकिंग के दौरान गिरफ्तार। अवैध मादक पदार्थों, शराब की तस्करी एवं बिक्री पर रोक लगाए जाने एवं अवैध शराब की बरामदगी के लिए प्रचलित चेकिंग अभियान के दौरान वाहन चेकिंग में पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब की 2 पेटी (96 पव्वे) शराब समेत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
रानीपोखरी थाना अध्यक्ष शिशुपाल राणा ने बताया की रविवार की शाम को वाहन चेकिंग के दौरान रानीपोखरी गेट के पास देहरादून से ऋषिकेश की तरफ आ रहे एक स्कूटी सवार को रोककर चेक किया, तो रोकने पर स्कूटी चालक द्वारा बताया गया कि वह ऑनलाइन सामान डिलीवरी का काम करता है। लेकिन जैसे ही बैग को खोल कर चेक किया, तो बैग में अवैध अंग्रेजी शराब की 2 पेटी (96 पव्वे) बरामद हुए। थानाध्यक्ष शिशुपाल ने बताया की 26 वर्षीय अभियुक्त बालिस्टर पुत्र राजेंद्र शाह निवासी जिला गोपालगंज बिहार, हाल निवासी देहरादून द्वारा पुलिस को चकमा देने के इरादे से इस बैग का इस्तेमाल किया जा रहा था परंतु पुलिस द्वारा अभियुक्त की चाल को नाकामयाब कर उससे गिरफ्तार किया गया।