Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

कोरोना का कहर – देश में एक दिन में 4 लाख संक्रमित मरीज

New Delhi: Corona is getting faster and faster. New cases are coming up, but what is worrying is that the death toll is increasing daily. Corona is struggling with a second wave of infection in the country in a tremendous way. Every day the death toll has crossed four thousand. At the same time, more than 4 lakh corona cases have been registered for the fifth time and the fourth consecutive day. According to the latest data released by the Ministry of Health, 403,738 new corona cases have come in the last 24 hours and 4092 infected people have lost their lives. However, 3,86,444 people have also recovered from Corona. Earlier on Friday, 401,078 new cases were received. Till May 8, 16 crore 94 lakh 39 thousand 663 corona doses have been given across the country. On the previous day, 20 lakh 23 thousand 532 vaccines were given. At the same time, more than 30 crore 22 lakh tests have been done. On the previous day, 18.65 lakh corona sample tests were conducted, whose positivity rate is more than 22 percent.

नई दिल्ली: कोरोना की रफ़्तार और तेज होती जा रही है. नए मामले तो आ ही तहे हैं, लेकिन जो चिंता की बात है, वह यह है कि मौत का आंकड़ा रोजाना तेजी से बढ़ रहा है. देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से जबरदस्त तरीके से जूझ रहा है. हर दिन मौत का आंकड़ा चार हजार के पार पहुंच गया है. वहीं, पांचवीं बार और लगातार चौथे दिन 4 लाख से ज्यादा कोरोना केस दर्ज किए गए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 403,738 नए कोरोना केस आए और 4092 संक्रमितों की जान चली गई है. हालांकि 3,86,444 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. इससे पहले शुक्रवार को 401,078 नए केस आए थे.

8 मई तक देशभर में 16 करोड़ 94 लाख 39 हजार 663 कोरोना डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 20 लाख 23 हजार 532 टीके लगाए गए. वहीं अबतक कुल 30  करोड़ 22 लाख से ज्यादा टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन 18.65 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 22 फीसदी से ज्यादा है.

 

 

 

 

 

 

Exit mobile version