Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

New Change Dialog : 21 सालों में हुआ नेताओं का विकास,जनता आज भी जस की तस: आतिशी

New Change Dialog

New Change Dialog

New Change Dialog : दिल्ली से कालका जी की विधायक और आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता आतिशी ने आज उत्तराखंड की जनता से जुड़ते हुए नव परिवर्तन संवाद किया । उन्होंने कहा कि 14 फरवरी को उत्तराखंड में चुनाव होने जा रहा है जो उत्तराखंड के भविष्य के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण तिथि है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य एक आंदोलन से बना हुआ राज्य हैं ,इस राज्य को बनाने के लिए लोगों ने बहुत बड़ा बलिदान दिया इस आंदोलन के लिए उत्तराखंड की महिलाओं ने अपने घर परिवार और बच्चों को छोड़कर सड़क पर उतर कर नए राज्य के लिए बहुत बड़ा आंदोलन लड़ा ।

New Change Dialog : सरकारी स्कूलों को देखकर आंख में आए आंसू

उन्होंने आगे कहा कि उनके उत्तराखंड दौरे के दौरान उन्होंने काशीपुर और देहरादून के सचिवालय के समीप सरकारी स्कूलों का जब बुरा हाल देखा तो उनकी आंखों में आंसू आ गए क्योंकि उन स्कूलों की बिल्डिंग में छत नहीं थी स्कूलों के अंदर की स्थिति बहुत ज्यादा जर्जर चाहिए बच्चों के लिए बैठने की कोई जगह नहीं थी और कड़कड़ाती ठंड के बीच खिड़कियों में शीशे तक नहीं लगे थे। उन्होंने कहा कि ऐसे स्कूलों होने के बावजूद भी मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आखिर बच्चे कैसे इन स्कूलों में तालीम हासिल कर रहे होंगे। ऐसा ही हाल यहां के बड़े-बड़े कॉलेजों का है जहां से पढ़ने के बाद बच्चों को रोजगार के लिए पलायन करते हुए अन्य महानगरों की तरफ जाना पड़ता है।

New Change Dialog : अब आप पार्टी है नया विकल्प

उन्होंने कहा कि यहां के लोगों ने बारी-बारी से कांग्रेस और बीजेपी की प्रदेश में दो-दो बार सरकार बनाई लेकिन उनको हर बार मायूसी ही हाथ लगी और इसकी सबसे बड़ी वजह थी विकल्प नहीं होना उन्होंने कहा कि अब उत्तराखंड के पास आम आदमी पार्टी के रूप में एक मजबूत विकल्प है जो युवाओं और महिलाओं के दर्द को अच्छी तरह समझती है उन्होंने कहा कि 21 सालों में जनता में तो कोई बदलाव नहीं आया लेकिन अगर कोई बदलाव देखता है तो वह नेताओं की दौलत पर देखता है कि पहले उनकी दौलत कितनी थी और अब कितनी बढ़ चुकी है छोटी छोटी गाड़ियों में घूमने वाले और छोटे-छोटे घरों में रहने वाले नेता 5 साल में हमारे वोट के दम पर आसानी से करोड़पति हो जाते हैं।

New Change Dialog : अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड की जनता को पांच गारंटी दी

उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड की जनता को पांच गारंटी दी है जिनमें से पहली गारंटी है हर परिवार को 300 यूनिट बिजली हर महीने मुफ्त दी जाएगी, 24 घंटे बिजली मुफ्त दी जाएगी उन्होंने आगे कहा कि उत्तराखंड राज्य में बिजली की पैदावार होती है और उत्तराखंड अन्य राज्यों को बिजली सप्लाई करता है लेकिन बड़े दुर्भाग्य की बात है कि उत्तराखंड के लोगों को ना तो 24 घंटे बिजली मिलती है और ना ही उन्हें बिजली सस्ती दरों पर मिलती है। कांग्रेस और बीजेपी के लोगों को आम जनता की चिंता नहीं है किसी भी नेता और मंत्री के घर में कभी बिजली नहीं जाती और प्रतिमाह उन्हें बिजली मुफ्त मिलती है लेकिन यह सुविधा उत्तराखंड की जनता के लिए नहीं है।

New Change Dialog : 300 यूनिट मुफ्त बिजली से लोगों की होगी बचत: आतिशी

उन्होंने कहा कि हमारी मुफ्त बिजली देने की बात कहने पर कांग्रेस और बीजेपी के नेता हम को गालियां देते हैं लेकिन हम उनसे पूछना चाहते हैं कि जब कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं को हर महीने 4000 यूनिट बिजली मुफ्त मिलती है तो यह 300 यूनिट बिजली जनता को क्यों नहीं मुक्त मिलनी चाहिए इसका जवाब किसी के पास नहीं है 300 यूनिट बिजली अगर हर परिवार को मुफ्त मिलेगी तो हर परिवार के लगभग 15 सौ रुपये प्रति माह बचेंगे जो उनकी बचत होगी उन्होंने कहा कि दिल्ली में लाखों लोगों का बिजली का बिल 0 आता है।

Exit mobile version