Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

नेपाली पेंशनरों की जीप खाई में गिरी, 5 की मौत

पिथौरागढ़। नेपाल से पिथौरागढ़ जिले में पेंशन लेने आए नेपाल के पेंशनरों की जीप अनियंत्रित होकर पिथौरागढ़ के झूलाघाट क्षेत्र से लगे नेपाली इलाके में खाई में गिर गई। भारत से लौटने के उपरांत नेपाल की सीमा पर यह दुखद हादसा सामने आया है। इस दुर्घटना में 05 नेपाल के पेंशनरों की जहां मौत हो गई। वही आधा दर्जन लोग घायल हो गए है।
बताया जा रहा है हादसा पिथौरागढ़ जिले के झूलाघाट से लगे नेपाली इलाके गोठलापानी बीच दशरथ चंद नगरपालिका वार्ड संख्या-10 बुढ्ढा के पास हुआ है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक भारत ने 5 दिन के लिए भारतीय सेना के नेपाली पूर्व सैनिकों के लिए पुल को खोला था। जिसके बाद सोमवार को भारत से पेंशन लेकर झूलाघाट से गोठलापानी जाने वाली जीप से अपने घरों को लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि नेपाली बुजुर्गो से भरी जीप जब झूलाघाट से लगभग 7 किलोमीटर दूर नेपाल के दशरथ चंद नगरपालिका वार्ड-10 के बुढ्ढा के पास पहुँची तो जीप अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई।
इस हादसे में सुनर्या ,बैतड़ी निवासी 75 वर्षीय कलावती चंद, पाटन नगरपालिका निवासी 77 वर्षीय भगीरथ पांडेय, दशरथ चंद नपा बस्कोट निवासी 72 वर्षीय पार्वती चंद, सोही निवासी 70 वर्षीय पार्वती देवी चंद तथा दशरथ चंद नगरपालिका निवासी 58 वर्षीय कृष्णलाल लावड की दर्दनाक मौत हो गई।वही लगभग आधा दर्जन घायलों को नेपाली प्रशासन द्वारा क्षेत्रीय अस्पतालों को भेज दिया है।वही इस दुर्घटना में पांच लोगों की मौत से नेपाल के सीमान्त क्षेत्र में शोक की लहर है।

Exit mobile version