देहरादून : उत्तराखंड में नशा तस्करों की संख्या बढ़ती जा रही है। नव युवक स्मैक, गांजा सहित ड्रग्स के नशे के आदि हो रहे हैं। मैदानी जिले से लेकर पहाड़ तक ये कारोबार फलफूल रहा है। हालांकि पुलिस ने कइयों को सलाखों के पीछे भी भेजा है। वहीं बता दें कि ताजा मामला देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र से सामने आया है। रायपुर थाना पुलिस ने 31.29 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। जानकारी मिली है कि आरोपित बरेली से स्मैक लाकर देहरादून में बेचते थे। थानाध्यक्ष दिलबर सिंह ने बताया कि सोमवार रात पुलिस गश्त पर थी। इस दौरान नेहरूग्राम की ओर से बाइक पर दो युवक आते दिखे। पुलिस को देख वह तेजी से मुडऩे लगे। कुछ ही दूरी पर दोनों को पकड़ लिया गया।
तलाशी के दौरान उनसे 31.29 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में उन्होंने अपनी पहचान मुफीद व मुकीस निवासी परमवाला नजीबाबाद बताई। उन्होंने पुलिस को बताया कि स्मैक वह बरेली से वाजी नाम के व्यक्ति से लेकर आते हैं, जबकि रायपुर क्षेत्र में सचिन नाम के व्यक्ति को सप्लाई करते थे। थानाध्यक्ष के अनुसार ने मुफीद को रायपुर थाना पुलिस ने पहले भी नशा बेचने के मामले में गिरफ्तार कर चुकी है। थाना नजीबाबाद से हत्या के मुकदमे में वह जेल भी जा चुका है।