
संवाददाता( देहरादून) :नाबालिक के साथ छेड़छाड़ के मामले अक्सर सुनने को मिलते है। कभी ऐसा दिन नहीं गुजरता की आज कोई छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया हो। क्या कभी किसी ने सोचा कि यह छेड़छाड़ करता कौन है हमारे इर्दें-गिर्दें मौजूद लोग जो कभी नाबालिक को अपनी हवस का शिकार बनाते है। या घर की ही कोई दुश्मनी निकालते है। नाबालिका को इस बात का पता ही नहीं चलता कि जो शख्स रोज उसके लिए चाॅकलेट या टेड़ी लेकर आता है वह आज उसके जिस्म को चखने आया है। ठीक ऐसा ही मामला हम सभी के सामने आया है। जिसमें उन्हीं के पड़ोसी ने घर के नाबालिक के साथ छेड़छाड़ की अथवा जान से मारने की भी धमकी दी। चलिए जानते है पूरा मामला
आपको बता दे, नाबालिक पीडिता के पिता की तहरीर के आधार पर पड़ोसी किरायेदार के विरूद्ध छेड़छाड़, जान से मारने की धमकी देना व पोक्सो एक्ट की धाराओं में थाना बसंत विहार पर मुकदमा दर्ज कर पीड़ित पक्ष के बयान के उपरांत साक्ष्यों के आधार पर नामजद आरोपी महताब निवासी श्री देव सुमन नगर थाना वसंत विहार देहरादून को अंतर्गत धारा 354/506 IPC व 7/8 POCSO ACT में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता – मेहताब पुत्र मोहम्मद हनीफ निवासी 164 श्री देव सुमन नगर थाना वसंत विहार देहरादून उम्र
38 वर्ष