देहरादून : गुमशुदगी के मामलों की जांच में लापरवाही की बात सामने आने पर डीआइजी गढ़वाल रेंज नीरू गर्ग ने नाराजगी जाहिर की है। डीआईजी ने संबंधित अधिकारियों को चेतावनी देते हुए मामलों को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए। इसी के साथ लंबित मामलो के निपटारे और नाबालिग गुमशुदगी के मामलों की विवेचना में तेजी लाने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए।
आपको बता दें कि शनिवार को डीआइजी नीरू गर्ग ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से रेंज के सभी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि गुमशुदगी प्रकरणों की समीक्षा करने पर विवेचना का स्तर निम्न कोटि का पाया गया। जिस पर उन्होंने एसएसपी और एसपी को खुद पर्यवेक्षण करने के निर्देश दिए। भविष्य में लापरवाही पाए जाने पर क्षेत्राधिकारी के साथ ही एसएसपी-एसपी की भी जिम्मेदारी तय की जाएगी। डीआईजी ने कहा कि नाबालिग गुमशुदगी प्रकरणों में मानव तस्करी की आशंका रहती है। ऐसी घटनाओं पर तत्काल प्रभावी कार्रवाई करते हुए शत-फीसद बरामदगी की जाए उन्होंने निर्देशित किया कि परिक्षेत्रीय स्तर से प्रेषित जन शिकायती प्रार्थना पत्रों पर तत्काल कार्रवाई कर समयबद्ध निस्तारण किया जाए। तीन माह से अधिक समय से लंबित विभागीय कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने के निर्देश भी उन्होंने दिए। आगामी चारधाम यात्रा को सुगम व सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए समस्त जनपदों को नए सिरे से डेंजर जोन और बॉटल नेक चिह्नित करने के निर्देश दिए गए।