ज्योति यादव डोईवाला: स्वर्गीय सरदार शंकर सिंह मेमोरियल टी–25 क्रिकेट टूर्नामेंट का शनिवार को अश्मित क्रिकेट स्टेडियम में फाइनल मैच खेला गया। फाइनल मैच देहरादून की नीरज राठौर क्रिकेट एकेडमी और ठाकुर इलेवन के बीच खेला गया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए ठाकुर इलेवन 75 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। ठाकुर इलेवन की ओर से अमित नेगी ने 24, हरजीत ने 11 ओर विकास रावत ने 10 रन बनाए। नीरज राठौर एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए शाश्वत ठाकुर ने 4.2 ओवर में 30 रन देकर महत्वपूर्ण 5 विकेट चटकाए जबकि अभय क्षेत्री में 5 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट लिए।
रनों का पीछा करने उतरी बाद में बल्लेबाजी करते हुए नीरज राठौर क्रिकेट एकेडमी ने 1 विकेट से रोमांचक जीत हासिल करते हुए टूर्नामेंट अपने नाम किया। जिसमें संजीव सजवान ने 26, नीरज राठौर में 20 और आकाश पोहरी 12 रन बनाए।
जबकि हरजीत ने 7 ओवर में 34 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि विकास ने 2 ओर यस ने 2 और पारस धीमान ने 1 विकेट लिया। मेन ऑफ द मैच शाश्वत ठाकुर और मेन ऑफ दी सीरीज नीरज राठौर बने।
फाइनल मैच के समापन अवसर पर उत्तराखंड के संसदीय कार्य, वित्त एवं नगर विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और पूर्व राज्य मंत्री करन बोरा के साथ सेकेट्री जिला क्रिकेट संघ देहरादून विजय प्रताप मल्ला ने टूर्नामेंट के विजेता और उप विजेता टीम को ट्रॉफी और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा कि इस तरह के टूर्नामेंट जहां ग्रामीण क्षेत्रों की खेल प्रतिभाओं को आगे लाने का काम करते है तो वही क्षेत्र के खिलाड़ी नामी खिलाड़ियों के खेल से काफी कुछ सीखते भी हैं। उत्तराखंड में खेल नीति हमारी सरकार ने बना दी है जिससे हमारे राज्य की खेल प्रतिभाओं का पलायन रुक गया हैं।
अनिल डोभाल, सदस्य डीसीए सागर बोरा अभिषेक चौहान, विपिन जोशी, ऑपरेशन मैनेजर डीसीए सुमित डोभाल और टूर्नामेंट के आयोजक आशा सिंह के साथ अंपायर प्रमोद बोरा, हेमन्त नेगी, स्कोर बोर्ड पर मनीष कुमार और कोमेंट्री उपेंद्र पंवार ने की। इस अवसर पर क्रिकेट प्रेमी पूर्ण सिंह बोरा, प्रधानाचार्य जितेन्द्र कुमार आनंद बोरा, किशन सिंह बोरा, विजय, गजेंद्र बोरा में साथ तमाम लोग उपस्थित थे।