Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

प्रदेश में ब्लैक फंगस का बढ़ता खतरा, अब तक 25 मरीज आए सामने

The Dehradun-Corona epidemic did not even get the Nizad of the people of the state that, another threat knocked. Black fungus is happening here. Let us know that the number of patients of black fungus has increased to 25 in the state, while one patient has died due to black fungus. Black fungus patients are undergoing treatment at Rishikesh AIIMS, recently six patients from Uttar Pradesh, two from Uttarakhand have been admitted. According to information given by Dr. Amit Tyagi, ENT surgeon of AIIMS Rishikesh, on Monday morning two more patients from Uttar Pradesh have been admitted here who have been infected with corona with black fungus. Six patients have been admitted to AIIMS in the evening. The total patients admitted here on Monday included five men and three women. The concerned patients are six from Uttar Pradesh and two from Uttarakhand. Now the total number of patients suffering from black fungus in AIIMS has increased to 25. He also informed that in the last ten days, the number of such patients is rapidly increasing everywhere. On May 14, a 36-year-old patient from Dehradun died in a critical condition. Teams of 15 doctors are treating and monitoring such patients. Black fungus has been made a separate ward for infected patients. He informed that 13 patients have been operated, the rest is undergoing treatment. A total of 14 patients related to Black Fungus infection admitted here are from Uttarakhand and 11 patients are from Uttar Pradesh.

ऋषिकेश- कोरोना महामारी से अभी प्रदेश के लोगो को निजाद भी नहीं मिली थी कि ,एक दूसरे खतरे ने दस्तक दे दी । यहां बात ब्लैक फंगस की हो रही है । बता दें, कि प्रदेश में ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या 25 हो गई है , जबकि ब्लैक फंगस की वजह से एक मरीज की मौत दर्ज हो चुकी है । ऋषिकेश एम्स में ब्लैक फंगस मरीजों का उपचार चल रहा है , यहां हाल ही में उत्तर प्रदेश के छह, उत्तराखंड के दो मरीज भर्ती  किए गए हैं।

एम्स ऋषिकेश के इएनटी सर्जन डॉ. अमित त्यागी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार बीते सोमवार को सुबह उत्तर प्रदेश से दो और मरीज ऐसे यहां भर्ती किए गए हैं जो कोरोना के साथ ब्लैक फंगस संक्रमित हैं। शाम के वक्त छह मरीज और एम्स में भर्ती किए गए हैं। सोमवार को यहां भर्ती किये गए कुल मरीजों में पांच पुरुष और तीन महिला शामिल है। संबंधित मरीजों में उत्तर प्रदेश से छह और उत्तराखंड के रहने वाले दो मरीज हैं। अब एम्स में ब्लैक फंगस से ग्रसित रोगियों की कुल संख्या 25 हो गयी है।साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि पिछले दस दिनों में सभी जगह इस तरह के मरीजों की संख्या तेजी से बड़ी है। 14 मई को देहरादून निवासी 36 वर्षीय एक मरीज की गंभीर अवस्था में मृत्यु हो गई थी। 15 डॉक्टरों की टीम इस तरह के मरीजों का उपचार और निगरानी कर रही है। ब्लैक फंगस संक्रमित मरीजों के लिए अलग से वार्ड बना दिया गया है। उन्होंने बताया कि 13 मरीजों को ऑपरेट किया जा चुका है, बाकी का उपचार चल रहा है। यहां भर्ती ब्लैक फंगस संक्रमण से संबंधित कुल 14 मरीज उत्तराखंड से हैं और 11 मरीज उत्तर प्रदेश से है।

 

 

 

 

 

Exit mobile version