Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

पब्लिक इंटर कालेज के एनसीसी और एन एस एस ने निकाली स्वच्छता जागरूकता रैली

ज्योति यादव,डोईवाला।  स्वच्छता कार्यक्रम के तहत पब्लिक इंटर कालेज के एनसीसी और एन एस एस के स्वयंसेवियो ने जागरूकता रैली निकालकर स्वच्छता का सन्देश दिया।

डोईवाला सिविल जज मीनाक्षी दुबे ने स्वयंसेवियो को शपथ दिलाकर सफाई को अपने जीवन का हिस्सा बनाने की बात कही। बृहस्पतिवार को स्वच्छता अभियान के तहत पब्लिक इंटर कालेज में विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया गया।

 

जिसमें छात्र छात्राओ ने चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से स्वच्छ पर्यावरण का सन्देश दिया। वहीं श्रमदान कर विद्यालय के कूडे करकट का निदान किया। उच्च न्यायालय की ओर से निर्देशित स्वच्छता कार्यक्रम के तहत पब्लिक इंटर कालेज के एनसीसी और एनएसएस स्वयंसेवियो ने जागरूकता रैली निकालकर स्वच्छता का सन्देश दिया।

पूर्व प्रधानाचार्य नरेश कुमार वर्मा ने झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।हाथो मे स्वच्छता को अपनाने का सन्देश लिए हुई तख्तियों से स्वयंसेवी नगर चौक पहुँचे, जहा उन्होंने शहीद दुर्गा मल्ल की मूर्ति व उसके आसपास की गंदगी को साफ किया।

रैली देहरादून मार्ग से होते हुए कोर्ट परिसर पहुंची। जहां सिविल जज मीनाक्षी दुबे ने छात्र छात्राओ से पर्यावरण को बचाने की बात कही। इसके अलावा कहा की छात्र जीवन मे जो आदर्श बनते है उनसे भविष्य का निर्माण होता है।

इस दौरान प्रधानाचार्य नरेश वर्मा, एनसीसी अधिकारी आलोक जोशी, एनएसएस अधिकारी विवेक बधानी, अश्वनी गुप्ता, रतनेश कुमार, मोहिनी कृषाली, स्वर्ण लता, आमिर खान, नीरज कुमार, आशुतोष डबराल आदि रहे।

Exit mobile version