ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी मामले में गिरफ्तार रेस्तरां कारोबारी नवनीत कालरा से क्राइम ब्रांच ने लगातार तीन दिनों तक चाणक्यपुरी स्थित इंटर स्टेट सेल के आफिस में रखकर सघन पूछताछ की और अहम सुबूत जुटाए। गुरुग्राम के सोहना से गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया था। कालरा के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने भी मनी लांड्रिंग की धारा में केस दर्ज कर लिया है। दिल्ली पुलिस के मुकदमे को ही प्रवर्तन निदेशालय ने अपने केस का आधार बनाया है। ईडी अब कालरा के बैंक खातों की पड़ताल कर पता लगाएगी की कंसंट्रेटर की कालाबाजारी में कितने पैसे आए।
रिमांड पर लेने के दौरान पहले उसे छतरपुर स्थित उसके फार्म हाउस, ओखला स्थित आफिस, खान मार्केट स्थित खान चाचा व टाउन हॉल रेस्तरां तथा दयाल ऑप्टिकल्स ले जाया गया। बाद में उसे उसके साले समर कुरेशी के गुरुग्राम, सोहना स्थित करण की खेरली गांव में बने आलीशान वाटिका सिटी फार्म हाउस भी ले जाया गया। इसी फार्म हाउस में कालरा कई दिनों तक छिपा था। इन सभी जगहों से पुलिस ने कुछ लैपटॉप, डायरी व अन्य काफी सारे दस्तावेज जब्त किए हैं। कालरा के दो मोबाइल फोन भी जब्त कर लिए गए। लैपटॉप व मोबाइल को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेज दिया है।
पुलिस अधिकारी का कहना है कि पूछताछ से कालरा से कालाबाज़ारी से संबंधित कई अहम जानकारी मिली है। उसके मोबाइल फ़ोन, लैपटॉप, डायरी व दस्तावेजों से भी काफी जानकारी मिली है। पूछताछ में यह भी जानकारी प्राप्त की गई कालाबाज़ारी के धंधे में उसके साथ कौन कोन लोग शामिल हैं। हो सकता है कि कालरा से मिली जानकारी के बाद क्राइम ब्रांच कुछ अन्य को भी गिरफ्तार करे।