ज्योति यादव,डोईवाला। शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला मे सांख्यिकी दिवस बडी धूमधाम से एडूसेट कक्ष मे मनाया गया। कार्यक्रम मे राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रायपुर से हिन्दी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर डी ॰पी ॰सिंह, समाजशास्त्र विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉक्टर आर॰ एस॰ रावत तथा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर डी• सी•नैनवाल उपस्थित रहे।
महाविद्यालय के प्राचार्य ने इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त कर्मचारियो , परीक्षा समिति एव इग्नू अध्यन केंद्र के समस्त कर्मचारियो के सम्मुख सांख्यिकी दिवस की उपयोगिता व इस विषय पर शोध एव अनुसंधान की संभावनाओ पर प्रकाश डाला ।
कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर डी • पी• सिंह, डाक्टर अनिल भट्ट ,डॉक्टर वन्दना ने अपने विचार प्रकट किए। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर राखी पंचोला दारा किया गया ।कार्यक्रम मे छात्र छात्राओ दारा वर्चुअल रूप से प्रतिभाग किया गया । साथ ही कार्यक्रम मे डॉक्टर शुक्ला ,डॉक्टर नूर हसन आदि उपस्थित रहे।