देश

राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने सांसदों को पढ़ाया अनुशासन का पाठ

मध्यप्रदेश भाजपा के लोकसभा और राज्ससभा के सांसदों की बैठक बुधवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने ली। विवादित बयानों के लिए पहचाने जाने वाली भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा की मौजूदगी में नड्डा ने सांसदों को अनुशासन का पाठ पढ़ाया और सीख दी कि वे बयानबाजी से दूर रहें और अपने क्षेत्रों में विकास कार्यों पर ध्यान दें। एक साल पहले कांग्रेस से भाजपा में आए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इस बैठक का मजमा लूट ले गए। सिधिंया ने केवल भाजपा संगठन के पदाधिकारियों से जय श्रीराम कहकर मुलाकात की। बल्कि सभी सांसदों से एक-एक मुलाकात कर उनके क्षेत्र की उड्डयन मंत्रालय संबंधित योजनाओं को जल्द पूरा करने का आश्वासन भी दिया। राजधानी के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में हुई ये बैठक एक घंटे चली। इसमें नड्डा के अलावा राष्ट्रीय सहसंगठन मंत्री शिवप्रकाश, भाजपा प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव और प्रदेश संगठनमंत्री सुहास भगत सहित 37 सांसद मौजूद थे।

नाम नहीं छापने के अनुरोध पर एक वरिष्ठ सांसद ने अमर उजाला से कहा, केंद्रीय नेतृत्व ने बैठक में सभी सांसदों को कोविड की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए अपने संसदीय क्षेत्र में तैयारियों का जायजा लेने के लिए कहा गया है। सांसद के मानसून सत्र खत्म होने के बाद सभी से अपने लोकसभा क्षेत्रों में जाकर वैक्सीनेशन सेंटर का दौरा का निर्देश दिया गया है। सभी से कहा गया है कि सांसद कोशिश करें कि कम से कम सप्ताह में दो दिन टीकाकरण केंद्र पर जाएं और वहां लोगों से टीकाकरण को लेकर संवाद करें। सांसद लोगों को बताएं कि देशभर में टीकाकरण अभियान के तहत मोदी सरकार सभी को फ्री में वैक्सीन दे रही है। वहीं जो सांसद अभी नए मंत्री बने हैं उन्हें अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा करने के निर्देश पार्टी अलाकमान ने दिया है। नए मंत्रियों से स्पष्ट कहा कि गया है कि अपने लोकसभा क्षेत्रों के अलावा आसपास के तीन लोकसभा क्षेत्रों में स्वागत रैली भी निकाले।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0