Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

23 सितम्बर को राष्ट्र व्यापी आंदोलन, जाने कहा होगा

संवाददाता(देहरादून):   23 सितम्बर 2020 को भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ राष्ट्र व्यापी आंदोलन देहरादून में भी किया जाएगा । उक्त आशय की जानकारी सीटू के प्रांतीय सचिव लेखराज ने दी उन्होंने बताया कि केंद्र की मोदी व राज्य की त्रिवेंद्र रावत सरकार मजदूर विरोधी नीतियां लागू कर रही है जिसका सम्पूर्ण देश का मजदूर सहित प्रदेशक मजदूर विरोध कर रहा है देश की प्रमुख ट्रेड यूनियनों ने इन नीतियों का विरोध का फैसला लिया है जिसके तहत उत्तराखण्ड में भी प्रमुख ट्रेड यूनियनो जिनमे सीटू , ऐटक , इंटक , एक्टू ,एच. एम.एस सहित बैंक , बीमा , रक्षा , रेल सहित विभिन्न फेडरेशन हिस्सेदारी करेंगी उन्होंने बताया कि उत्तराखण्ड संयुक्त ट्रेड यूनियन्स संघर्ष समिति की बैठक में तय किया गया कि 23 सितम्बर 2020 को देहरादून के गांधी पार्क के बाहर शारीरिक दूरी बनाते हुए मानव श्रंखला बना कर प्रदर्शन किया जाएगा। एवम विभिन्न जनपदों में भी विरोध दिवस मनाया जाएगा ।

इस अवसर पर पूर्व केबिनेट मंत्री व इंटक के प्रदेश अध्यक्ष हीरा सिंह बिष्ट ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा रेल, रक्षा संस्थानों , हवाई अड्डो, कोल इंडिया सहित बैंक, बीमा आदि संस्थानों का निजीकरण कर देश को भयंकर आर्थिक संकट की ओर धकेल रही है उन्होंने कहा कि देश की जीडीपी – 23% आना इस बात का धोतक है कि मोदी सरकार आर्थिक मोर्चे पर पूरी तरह से फैल हो चुकी है । जिससे देश मे भयंकर बेरोजगारी बढ़ रही है और लोगों के रोजगार छिन्न रहे है । जिसका विरोध किया जाएगा ।
इस अवसर पर ऐटक के प्रांतीय महामंत्री अशोक शर्मा , एकटू के संयोजक के. पी. चन्दोला ,बैंक से एस. एस.रजवार , गगन ककड़, पंकज क्षेत्री , भगवंत पयाल , रविन्द्र नौडियाल आदि ने विचार व्यक्त किये ।

Exit mobile version