रिपोर्ट – ज्योति यादव
डोईवाला – चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति के केंद्रीय मुख्य संरक्षक धीरेंद्र प्रताप की संस्कृति पर अल्मोड़ा के जाने-माने राज्य आंदोलनकारी नरेंद्र सोठियाल को समिति का तत्काल प्रभाव से केंद्रीय सचिव नियुक्त किया गया है।यह जानकारी देते हुए समिति के केंद्रीय संयोजक मनीष कुमार ने बताया कि सोटियाल को समिति के कुमाऊ संभाग को मजबूत करने का दायित्व दिया गया है।
मनीष कुमार ने बताया कि राज्य आंदोलनकारियों की की एक बैठक रविवार को शहीद स्मारक देहरादून में होगी ।जिसमें समिति के केंद्रीय मुख्य संरक्षक धीरेंद्र प्रताप भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि उनके अलावा समिति का एक अन्य चार सदस्यीय दल भी बैठक में हिस्सेदारी करेगा और आगामी 8 अगस्त को मुख्यमंत्री आवास के घेराव की रूपरेखा को अंतिम रूप देगा। मनीष कुमार ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार आंदोलनकारियों की मांगों पर अंधी बनी हुई है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।