नारदा स्टिंग मामले की सुनवाई आज , पढ़े पूरी खबर
नारदा स्टिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति अनिरुद्ध बोस ने इस मामले से खुद को अलग कर लिया है। हालांकि सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई आज ही होगी। इस मामले की सुनवाई अब जस्टिस विनीत शरण और जस्टिस दिनेश माहेश्वरी की पीठ करेगी। बता दें कि आज नारदा स्टिंग मामले में न्यायमूर्ति अनिरुद्ध बोस ने खुद को अलग करने का फैसला कर लिया था।
इसके अलावा ममता बनर्जी, उनके कानून मंत्री और राज्य द्वारा दायर याचिकाओं में नारदा मामले को स्थानांतरित करने के लिए सीबीआई की याचिका में उनके हलफनामे को रिकॉर्ड पर लेने से हाईकोर्ट के इनकार को चुनौती दी गई है। जस्टिस हेमंत गुप्ता ने मुख्य न्यायाधीश से अनुरोध किया है कि क्या आज इस मामले की सुनवाई के लिए एक पीठ का गठन किया जा सकता है?
नारदा स्टिंग टेप मामले में कलकत्ता हाईकोर्ट से झटका लगने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। उन्होंने सीबीआई द्वारा 17 मई को तृणमूल कांग्रेस के चार नेताओं की गिरफ्तारी के दिन अपनी और प्रदेश के कानून मंत्री मलय घटक की भूमिका को लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट द्वारा हलफनामा दायर करने की इजाजत नहीं दिए जाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है।न्यायमूर्ति हेमंत गुप्ता और न्यायमूर्ति अनिरुद्ध बोस की पीठ मुख्यमंत्री, घटक और पश्चिम बंगाल द्वारा दायर अलग-अलग अपीलों पर मंगलवार को सुनवाई करती है, लेकिन इससे पहले ही न्यायमूर्ति अनिरुद्ध बोस ने खुद को इस केस से अलग कर लिया है।