रिर्पोट–ज्योती यादव
Names Of Candidates In New List : डोईवाला:- कॉग्रेस द्वारा पहले कई सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान हो चुका था लेकिन पार्टी में अंदरूनी बगावत से प्रत्याशियों के नाम को रातों-रात बदल दिया गया। जिसमें सबसे बड़ा नाम पूर्व सीएम हरीश रावत का है सोमवार को कांग्रेस पार्टी ने 11 प्रत्याशियों की सूची जारी की थी।
Names Of Candidates In New List : हरीश रावत को रामनगर सीट पर उतारा
जिसमें हरीश रावत को रामनगर सीट पर उतारा गया था लेकिन अब उनकी जगह महेंद्र पाल सिंह को पार्टी ने सीट से प्रत्याशी बनाया, जो पहले कालाढूंगी सीट से प्रत्याशी थे, वही हरीश रावत का टिकट रामनगर की जगह लाल कुआं कर दिया गया है।
Names Of Candidates In New List : गौरव चौधरी को डोईवाला से प्रत्याशी घोषित
हमेशा से विवादित डोईवाला सीट पर पहले मोहित उनियाल को प्रत्याशी बनाया गया था, लेकिन पार्टी में अंदरूनी बगावत को लेकर कांग्रेस पार्टी ने रातों-रात मोहित उनियाल का टिकट काटकर गौरव चौधरी को डोईवाला से प्रत्याशी घोषित किया।
Names Of Candidates In New List : ज्वालापुर कि सीट पर पार्टी ने बरखा रानी को प्रत्याशी बनाया
वही ज्वालापुर कि सीट पर पार्टी ने बरखा रानी को प्रत्याशी बनाया था लेकिन अब उन्हें हटाकर रवि बहादुर को पार्टी ने टिकट दिया है।