उत्तराखंड
Names Of Candidates Announced : आप ने जारी की प्रत्याशियों की लिस्ट ,6 और प्रत्याशियों के नामों का हुआ एलान
Names Of Candidates Announced : आज आप पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की अगली सूची भी जारी कर दी है। इस सूची में 6 प्रत्याशियों पर पार्टी ने पूर्ण भरोसा जताते हुए इन प्रत्याशियों को चुनावी समर में उतारा है।आप प्रभारी दिनेश मोहनिया ने दोपहर में 6 प्रत्याशियों की सूची ट्वीट कर जानकारी दी।
Names Of Candidates Announced : बाजपुर एससी से सुनीता टम्टा बाजवा को प्रत्याशी बनाया
धर्मपुर से योगेन्द्र चौहान,लक्सर से डाॅ0युसुफ,यमकेश्वर से अविरल बिष्ट,लैंसडाउन से नरेन्द्र गिरी,रानीखेत से नंदन सिंह बिष्ट,बाजपुर एससी से सुनीता टम्टा बाजवा को प्रत्याशी बनाया है।
Names Of Candidates Announced : प्रदेश भर से लोगों का बहुत ज्यादा समर्थन
उन्होंने कहा कि प्रदेश भर से लोगों का बहुत ज्यादा समर्थन आप पार्टी को मिल रहा है और बदलाव के इस दौर में अबकी बार प्रदेश की जनता 14 फरवरी को दोनों ही दलों से अपनी अनदेखी का हिसाब जरुर लेगी। उन्होंने कहा कि 10 मार्च को आप की सरकार बनेगी और जनता से किए सभी वादे हर हाल में पूरे किए जाएंगे।